Home बिजनेस एसबीआई जनरल इंश्योरेंस और स्टारफिन ने लॉन्च की ‘हॉस्पिकैश’ योजना

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस और स्टारफिन ने लॉन्च की ‘हॉस्पिकैश’ योजना

45 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: देश की प्रमुख सामान्य बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने स्टारफिन इंडिया, बीएलएस ई-सर्विसेज की सहायक कंपनी, के साथ साझेदारी कर कम आय वाले परिवारों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई ‘हॉस्पिटल डेली कैश बेनिफिट प्लान’ की शुरुआत की है। यह योजना अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में होने वाले खर्चों का बोझ कम करने के उद्देश्य से लाई गई है।

बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड, (स्टारफिन इंडिया की मूल कंपनी) के चेयरमैन, शिखर अग्रवाल ने कहा, “इस डेली कैश बेनिफिट प्लान के माध्यम से हम अस्पताल में भर्ती के दौरान परिवारों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करना चाहते हैं। यह सहयोग स्टारफिन इंडिया और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है – कि हम आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सुलभ और किफायती बीमा समाधान लाना चाहते हैं।”

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में एमेर्जिंग बिज़नेस लाइन की बिजनेस हेड, प्रिया कुमार ने कहा,“हॉस्पिटल में भर्ती के समय आर्थिक सहायता समय पर मिलना कमज़ोर वर्गों के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। हमारा यह सहयोग स्टारफिन इंडिया के साथ इस समय और भी प्रासंगिक है क्योंकि आईआरडीएआई का भी यही उद्देश्य है कि समय पर वास्तविक दावों का निपटान हो, धोखाधड़ी को रोका जाए और शिकायत निवारण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस साझेदारी के ज़रिए हम वंचित समुदायों की वित्तीय मजबूती को बढ़ावा दे रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here