Home एंटरटेनमेंट स्टार परिवार रोमांस की बरसात के बारे में समृद्धि शुक्ला ने की...

स्टार परिवार रोमांस की बरसात के बारे में समृद्धि शुक्ला ने की खुलकर बात

0

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ स्टार प्लस अपने आने वाले सावन इवेंट ‘स्टार परिवार रोमांस की बरसात’ से दर्शकों को खुश करने की तैयारी कर रहा है। दिलचस्प कहानियों और पसंदीदा टीवी जोड़ियों के ज़रिए परिवारों को साथ लाने की अपनी परंपरा को निभाते हुए, चैनल एक बार फिर दर्शकों को एक खास और रोमांटिक माहौल में अपनी पसंदीदा जोड़ियों के साथ जश्न मनाने का मौका दे रहा है।

हाल ही में जारी प्रोमो में दिखाया गया है कि शो में क्या खास होने वाला है। अरमान और अभिरा एक प्यार भरे और सुंदर डांस से सभी का दिल जीत लेते हैं, उनकी आपसी समझ और तालमेल माहौल को खास और भावुक बना देता है। वहीं, सचिन और साइली मंच पर अपनी मस्ती और जोश से खुशियां भर देते हैं। झनक और ऋषि को एक प्यारा और खास पल साझा करते हुए दिखाया गया है। इसी बीच, विहान गौरी को उठाकर डांस करते हैं, और उनका डांस प्यार और अपनापन दिखाता है। इस खुशी के माहौल को और खास बनाते हैं अनुज, जो खुद डांस नहीं करते, लेकिन तालियां बजाकर, हौसला बढ़ाकर और सभी को उत्साहित करके इस पूरे प्रोमो को एक बड़ा, खुशहाल पारिवारिक त्योहार जैसा बना देते हैं।

‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिरा यानी समृद्धि शुक्ला ने सावन इवेंट का हिस्सा बनने के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि योग वाला एक्ट सबसे खास रहा। जब आप इस टास्क को समझेंगे, तब आपको पता चलेगा कि मैंने इसे गेम के जरिए कैसे समझा। लेकिन फिर भी, जैसा परफेक्ट उन्होंने किया, वैसा बिल्कुल वैसा करना और वो भी आंखों पर पट्टी बांधकर, बहुत मुश्किल था। मुझे खुद नहीं पता कि मैंने ये कैसे किया। लेकिन मुझे लगता है कि ये अच्छा रहा और फैंस को यह देखना वाकई पसंद आएगा।”

जोड़ियों के साथ काम करने के अनुभव पर समृद्धि शुक्ला ने कहा, “यह बहुत खूबसूरत है। सभी के साथ अच्छी बॉन्डिंग है और हम सभी एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। लेकिन जब हम ऐसे किसी प्लेटफॉर्म पर मिलते हैं तो सिर्फ हेलो-हाय से ज़्यादा बात करने का मौका भी मिलता है। हम थोड़ी देर साथ समय बिता पाते हैं, जबकि हम सभी बहुत बिजी रहते हैं, फिर भी समय निकाल पाते हैं। यह बहुत अच्छा और मज़ेदार अनुभव होता है।”

स्टेज अब प्यार और खुशी के माहौल के लिए तैयार है। दर्शक बड़ी बेसब्री से देखना चाहते हैं कि कौन सी जोड़ी सबसे ज्यादा दिल जीतती है। प्यार और मस्ती से भरी इस शाम को मिस न करें। देखना न भूलें ‘स्टार परिवार रोमांस की बरसात’ 13 जुलाई को शाम 7 से 9 बजे तक, सिर्फ स्टार प्लस पर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version