Home एजुकेशन सेंट विलफ्रेड कॉलेज की “नव गुंजन” में मिस फ्रेशर बनी समृद्धि और...

सेंट विलफ्रेड कॉलेज की “नव गुंजन” में मिस फ्रेशर बनी समृद्धि और मुस्कान

51 views
0
Google search engine

दुबई फैशन वीक की स्पेशल गेस्ट माशा आफरीन बनी नव गुंजन की जज, विजेताओ को पहनाया ताज

जयपुर । दिव्यराष्ट्र/मानसरोवर स्थित जीडी बढ़ाया ऑडिटोरियम में 2023_24 और 2024_25 के लिए मिस फ्रेशर को लेकर नव गुंजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में स्टूडेंट्स द्वारा किए जाने वाले रैंप वॉक और मिस फ्रेशर चुनने के लिए दुबई फैशन वीक की स्पेशल गेस्ट और माशा अपरेल की डायरेक्टर माशा आफरीन को विशिष्ट अतिथि के साथ जज की जिम्मेदारी भी दी गई।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयपुर सांसद मंजू शर्मा और लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्डर माधुरी शर्मा रही।कॉलेज डायरेक्टर केशव बढ़ाया ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर गुलदस्ता भेंट किया।नव गुंजन प्रोग्राम में स्टूडेंट्स ने रैंप वॉक डांस में उनकी स्पीच भी रखी गई डायरेक्टर केशव बढ़ाया ने कहा कि नव गुंजन प्रोग्राम स्टूडेंट के मनोरंजन के साथ-साथ उन्हें कॉन्फिडेंस भी पैदा होता है और अपने टैलेंट को बाहर निकलने का मौका मिलता है उन्होंने कहा माशा आफरीन इसी कॉलेज की स्टूडेंट रही है और आज इंटरनेशनल लेवल पर अपना प्रेजेंटेशन भी दे रही है गर्व महसूस होता है।कॉलेज की प्रिंसिपल मनीषा तिवारी ने कहा कि नव गुंजन को लेकर स्टूडेंट्स में काफी उत्साह था और सभी स्टूडेंट्स ने अपने टैलेंट दिखाएं उन्होंने कहा कि माशा आफरीन भी इसी कॉलेज की स्टूडेंट के साथ मिस फ्रेशर भी रही है और माशा अपरेल के नाम से अपना आउटलेट भी चलती है हाल ही में उन्हें दुबई फैशन वीक में स्पेशल निमंत्रण पर बुलाया गया था उन्होंने कहा कि स्टूडेंट की कामयाबी देखकर गर्व महसूस होता है । माशा आफरीन ने कहा कि कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन किया यहां बहुत प्यार और सम्मान मिला उन्होंने गर्व महसूस हो रहा है कि उन्हें विशिष्ट अतिथि के साथ मिस फ्रेशर चुनने की भी जिम्मेदारी दी गई । सभी स्टूडेंट से काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी।उन्होंने मिस फ्रेशर के लिए 2023_24 के लिए समृद्धि जैन ,2024_25 के लिए मुस्कान अग्रवाल को चुना ,फर्स्ट रनरअप 2023 24 की दिव्यांशी और 2024 25 की गुंजन रही। मिस चार्मिंग भूमिका कश्यप रही मिस प्रेशर को माशा आफरीन ने ताज व शेशे पहनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here