Home समाज संबोधि मेडिटेशन कैंप 27 दिसम्बर से

संबोधि मेडिटेशन कैंप 27 दिसम्बर से

55 views
0
Google search engine

जोधपुर। दिव्यराष्ट्र/ राष्ट्रसंत चंद्रप्रभ महाराज के सान्निध्य में 27 दिसम्बर से 1 जनवरी 2025 तक संबोधि मेडिटेशन कैंप का विशेष आयोजन जोधपुर के कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में होगा जिसमें साधकों को 6 दिन तक लगातार आरोग्य लाभ, अंतर मन की शांति और अतींद्रिय शक्ति जागरण के लिए विशेष प्रयोग करवाए जाएंगे एवं जीवन को पॉजिटिव, पावरफुल और प्योरीफाइड बनाने से जुड़ा हुआ दिव्य मार्गदर्शन दिया जाएगा।
शिविर प्रभारी डॉ. शांतिप्रियसागर महाराज के अनुसार ने संबोधि धाम में आयोजित हो रहे छः दिवसीय आवासीय शिविर के अंतर्गत देशभर से साधक जोधपुर आएंगे। शिविर में प्रतिदिन आरोग्य सत्र, जीवन जीने की कला सत्र, जिज्ञासा समाधान सत्र और ध्यान साधना व भक्ति योग सत्र होंगे। शिविर में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग भाग लेसकेंगे। एकरूपता के लिए श्वेत वस्त्र को धारण करना होगा। शिविर में करवाए जाने वाले प्रयोगों से शरीर की अनेक बीमारियां जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज,
घुटनों के दर्द, कमर दर्द जैसे रोगों से छुटकारा मिलेगा, मन की चंचलता दूर होगी, मानसिक एकाग्रता बढ़ेगी, स्मरण शक्ति में अभिवृद्धि होगी, कम समय में ज्यादा काम करने की शक्ति प्राप्त होगी, गृहस्थ जीवन में संतुलन बढ़ेगा, क्रोध, चिंता, तनाव, अवसाद, घुटन जैसे मानसिक रोगों से छुटकारा मिलेगा, शांति, प्रसन्नता, आनंद जैसे दिव्य गुणों का विकास होगा। अतींद्रिय शक्ति और ईश्वरीय शक्ति से साक्षात्कार करने का सरल अवसर और अनुभव प्राप्त होगा।
शिविर में सम्मिलित होने के लिए 26 दिसम्बर की शाम तक संबोधि धाम पहुँचना अनिवार्य होगा। शिविर में आवास एवं भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था रहेगी। शिविर हेतु श्री चन्द्रप्रभ ध्यान निलयम, संबोधि धाम, कायलाना रोड़, जोधपुर-342008 मो. 94148 053333, 70204 25609 पर नामांकन करवाकर स्वीकृति प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here