Home एंटरटेनमेंट सालासर की बेटी चेरी अब बॉलीवुड मे

सालासर की बेटी चेरी अब बॉलीवुड मे

220 views
0
Google search engine

चूरू, दिव्यराष्ट्र/ सालासर की बेटी दात्री दाधीच ने हालिया रिलीज हुई हिंदी फिल्म दंगे से बाॅलीवुड में डेब्यू किया है। चेरी के नाम से मशहूर सालासर पुजारी परिवार से जुड़ी दात्री ने निर्माता-निर्देशक बिजाॅय नाम्बियार की फिल्म दंगे में ‘आबाद‘ गाने से पार्श्वगायक के तौर पर बाॅलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है। लाॅस एंजेल्स में पढ़ाई कर रही चेरी इंग्लिश गानों के लिए मशहूर हो रही हैं और सोशल मीडिया पर इन्हें भरपूर पसंद किया जा रहा है। सालासर पुजारी परिवार के विमल किशोर की पुत्री दात्री 9 साल की उम्र से ही गाने की शौकीन रही हैं और उन्होंने ऑनलाइन माध्यमों से ही संगीत सीखा है।
श्री यशोदा नंदन पुजारी के मुताबिक दात्री शुरू से ही प्रतिभावान रही है और गायन के प्रति उसका रुझान रहा है। उन्होंने कहा कि दात्री के डेब्यू से क्षेत्र के दूसरे युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी कला और संगीत के क्षेत्र में बेहतर परफाॅर्मेंस के लिए प्रेरित होंगे। बिजाॅय नांबियार ने चेरी की वाॅइस के लिए बहुत सराहना करते हुए अपने संदेश में कहा कि है कि चेरी तुम एक राॅकस्टार हो। मुझे तुम्हारी आवाज पसंद है। आपकी आवाज बहुत ही स्पेशल है।

उल्लेखनीय है कि चेरी ने विभिन्न प्रसिद्ध गानों के कवर वर्जन भी गाये हैं जिन्हें विभिन्न म्यूजिक प्लेटफाॅर्म पर काफी पसंद किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here