Home न्यूज़ एसएआई इंटरनेशनल ने डॉ. बिजय कुमार साहू की विरासत को बढ़ाया

एसएआई इंटरनेशनल ने डॉ. बिजय कुमार साहू की विरासत को बढ़ाया

112 views
0
Google search engine

तीसरे फाउंडर्स मेमोरियल टॉक में अमीश त्रिपाठी शामिल हुए

नई दिल्ली,, दिव्यराष्ट्र/: एसएआई इंटरनेशनल एजुकेशन ग्रुप, भारत में एक प्रमुख शैक्षिक समूह, ने अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2024 में ‘फाउंडर्स मेमोरियल सीरीज’ के माध्यम से अपने संस्थापक डॉ. बिजय कुमार साहू की विरासत को याद किया।

डॉ. सिल्पी साहू, चेयरपर्सन, एसएआई इंटरनेशनल एजुकेशन ग्रुप ने कहा, “हमारा मुख्य मिशन शिक्षा में खुशी को एकीकृत करना है। डॉ. बिजय कुमार साहू ने हमेशा ‘हैप्पीनेस कोटिएंट’ (एचक्यू) के महत्व पर जोर दिया, जो बुद्धिमत्ता (आईक्यू) की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है।”

विशाल आदित्य साहू, फाउंडर्स ऑफिस के सदस्य ने अपने पिता द्वारा दिए गए जीवन के मूल्यों को याद किया और कहा, “डॉ. साहू ने हमें परिवार के महत्व को सिखाया और हमें अपने सपनों पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here