Home स्पोर्ट्स पूर्णिमा कॉलेज में आरटीयू इंटर कॉलेज टूर्नामेंट का उद्घाटन

पूर्णिमा कॉलेज में आरटीयू इंटर कॉलेज टूर्नामेंट का उद्घाटन

50 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्य राष्ट्/ राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) के इंटर कॉलेज अमेरिकन फुटबॉल, लॉन टेनिस और जूड़ो टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह गुरुवार को पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित किया गया। इसमें राज्य के विभिन्न कॉलेजों से प्रतिभागी शामिल हुए हैं। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि आरटीयू कोटा के सहायक निदेशक (शारीरिक शिक्षा) डॉ. राकेश दुबे, और विशिष्ट अतिथि आरटीयू कोटा के खेल अधिकारी डॉ. एम. एम. अंसारी थे। इन्होंने दीप प्रज्वलन कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सिंघी, पूर्णिमा कॉलेज के डायरेक्टर व प्रिंसिपल डॉ. महेश एम. बुंदेले, वाइस प्रिंसिपल डॉ. पंकज धेमला, प्रतियोगिता के आयोजन सचिव और डायरेक्टर स्पोर्ट्स एंड स्टूडेंट्स वेलफेयर अश्विनी लाटा, रजिस्ट्रार डॉ. देवेंद्र सोमवंशी, कॉलेज के चीफ प्रोक्टर डॉ. अमित गुप्ता और पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के एसोसिएट डीन (स्पोर्ट्स) अशोक पूनिया भी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि डॉ. राकेश दुबे ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के बीच खेल भावना और अनुशासन का भी विकास करते हैं। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और प्रतिभागियों को बधाई दी एवं पूर्णिमा कॉलेज के अधिकारियों को अमेरिकन फुटबॉल को बढ़ावा देने का धन्यवाद किया।

डॉ. एम. एम. अंसारी ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। अश्विनी लाटा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों की 26 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमे मेजबान पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज, एसकेआईटी, जेईसीआरसी, पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीमें शामिल हैं। डॉ. अमित गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों व गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here