Home न्यूज़ राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेण्ट समिट 2024

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेण्ट समिट 2024

37 views
0
Google search engine

स्तरीय समिट में उद्यमियों ने किए 1500 करोड़ के एमओयू

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जिला प्रशासन के तत्वाधान में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रथम विनिता सिंह द्वारा सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र सीतापुरा में सीतापुरा जैम्स एवं ज्वैलरी इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती रामचन्द्रपुरा, जैम्स एवं ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउन्सिल के सदस्य एवं पदाधिकारियों के साथ जयपुर में निवेश के संबंध में चर्चा की गयी। इस अवसर पर महाप्रबन्धक जिला एवं वाणिज्य केन्द्र जयपुर (शहर) एवं वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक रीको ईपीआईपी सीतापुरा एवं सीतापुरा जैम्स एवं ज्वेलरी इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी अरविन्द गुप्ता, जयदीप गुप्ता, नितिन खण्डेलवाल, डॉ. नीरज शर्मा, धर्मेन्द्र पाठक, डॉ. चित्रा पाठक, अभिषेक सांड, नितेश गोयल, आनन्द जी राव, अग्रिम गर्ग एवं लघु उद्योग भारती रामचन्द्रपुरा के पदाधिकारी प्रवीण तिजारिया, अनिल कुमार पारीक के साथ-साथ लगभग 25-30 उद्यमियों द्वारा भाग लिया गया। सीतापुरा जैम्स एवं ज्वैलरी एसोसिएशन के द्वारा अवगत करवाया गया है कि वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र सीतापुरा में लगभग 200 जैम्स एवं ज्वैलरी की इकाईयां कार्यरत हैं इनके द्वारा लगभग 5000 करोड़ का निर्यात किया जा रहा है, जिसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 15,000 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है।

चाकसू के निकट रीको द्वारा प्रस्तावित नए औद्योगिक क्षेत्र में इकाईयां स्थापित करने के रूझान के साथ जैम्स एवं ज्वेलरी एसोसिशन एवं जैम्स एवं ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउन्सिल के सदस्यों के द्वारा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के अधिकारियों की उपस्थिति में 500 करोड़ का निवेश किए जाने के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी एसोसिएशन ऑफ गारमेण्ट एक्सपोर्ट सीतापुरा द्वारा 900 करोड़ के एमओयू प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त एसवीए एडिबल ऑयल्स द्वारा 1000 करोड़ के निवेश का एमओयू भी प्राप्त हुआ। इस प्रकार कुल 1500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here