Home बिजनेस रिन्यूबाय ने ऑटो लोन सेगमेंट में कदम रखने की घोषणा की

रिन्यूबाय ने ऑटो लोन सेगमेंट में कदम रखने की घोषणा की

41 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: देश की जानीमानी इंश्योरटैक् कंपनी रिन्यूबाय ने आरबी व्हील्ज़ के साथ ऑटो लोन सेगमेंट में कदम रखने की आधिकारिक घोषणा की है। आरबी व्हील्ज़ रिन्यूबाय के ऑटो लोन ऑफरिंग के लिए एक समर्पित ब्रांड के रूप में काम करेगा। कंपनी ने अपने अत्याधुनिक डिजिटल बीमा प्लैटफॉर्म को अपग्रेड किया है- एक इंटिग्रेटिड यूनिफाइड ईकोसिस्टम का निर्माण किया है, जहां उपभोक्ता एक स्थान पर नए वाहन की फाइनेंसिंग, बैलेंस ट्रांसफर, टॉप-अप लोन और बीमा समाधान सभी कुछ सहजता से प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर रिन्यूबाय के सह-संस्थापक इंद्रनील चटर्जी ने कहा, ’’बीमा क्षेत्र में लगभग एक दशक से उपभोक्ताओं की सेवा करने के बाद, अब हम वित्तीय सेवा ईकोसिस्टम में अपना विस्तार कर रहे हैं। हम मेट्रो और छोटे शहरों दोनों में उपभोक्ताओं तक ऋण सेवाएं पहुंचाने के लिए अपने तकनीकी प्लैटफॉर्म और 1.5 लाख-मजबूत सलाहकार नेटवर्क का लाभ उठा रहे हैं। एक वाहन के मालिक बनने को लेकर लोगों की आकांक्षाओं में हम स्पष्ट बदलाव देख रहे हैं, विशेष रूप से मेट्रो शहरों से बाहर, साथ ही ऑटो लोन के लिए पसंद बढ़ रही है। गौर तलब है कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में 75 प्रतिशत से अधिक ग्राहक वाहन फाइनेंसिंग का विकल्प चुन रहे हैं। इस सैगमेंट में बहुत संभावनाएं हैं जिसे हम ऑटो लोन को अधिक सुलभ, सहज और डिजिटल बनाकर पूरा करना चाहते हैं।’’

रिन्यूबाय ने वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में करीब 100 करोड़ रुपये का ऑटो लोन वितरित किया है। कंपनी की योजना करीब 10 हजार उपभोक्ताओं को जोड़ने और वित्त वर्ष 2025-26 में लोन वितरण को बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपये करने की है। पहले चरण में लोन की पेशकश चार पहिया वाहनों और फ्लीट वाहनों के लिए की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here