Home बिजनेस गुवाहाटी में रिलायंस के नए कैंपा और बेवरेज बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन

गुवाहाटी में रिलायंस के नए कैंपा और बेवरेज बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन

90 views
0
Google search engine

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने किया उद्घाटन

गुवाहाटी, दिव्यराष्ट्र/ रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने पूर्वोत्तर भारत में अपने कैंपा बेवरेज पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए गुवाहाटी में शनिवार को एक नया बॉटलिंग प्लांट शुरू किया। यह अत्याधुनिक सुविधा असम के प्रतिष्ठित व्यवसायिक समूह जेरिको के साथ साझेदारी में विकसित की गई है। उद्घाटन असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने किया।

करीब छह लाख वर्ग फुट में फैला यह प्लांट क्षेत्र के सबसे बड़े पेय निर्माण इकाइयों में से एक है। इसकी प्रारंभिक उत्पादन क्षमता 10 करोड़ लीटर कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक (सीएसडी) और 18 करोड़ लीटर पैकेज्ड पेयजल की है, जिससे बढ़ती उपभोक्ता मांग पूरी होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “कैंपा के उत्पाद आम लोगों के लिए किफायती दामों पर उपलब्ध होंगे। कम कीमत के बावजूद गुणवत्ता वैश्विक मानकों के अनुरूप होगी। यह ब्रांड और अधिक मजबूत होगा और आगे बढ़ेगा।”

आरसीपीएल के सीओओ केतन मोदी ने कहा, “गुवाहाटी प्लांट हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इससे स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।” जेरिको फूड्स एंड बेवरेज एलएलपी के संस्थापक आशीष अग्रवाल ने कहा, “यह प्लांट असम को एक प्रमुख विनिर्माण हब बनाने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

यह प्लांट कैंपा कोला, कैंपा ऑरेंज, कैंपा लेमन, पावर अप और इंडिपेंडेंस एवं श्योर ब्रांड के पानी का उत्पादन करेगा, जिससे असम, पूर्वोत्तर भारत और उत्तर बंगाल की मांग पूरी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here