Home एजुकेशन रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2024-25 के नतीजे घोषित

रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2024-25 के नतीजे घोषित

78 views
0
Google search engine

100 मेधावी छात्रों को मिलेगा रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: रिलायंस फाउंडेशन ने प्रतिष्ठित पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2024-25 के नतीजों की घोषणा कर दी है। इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, एनर्जी और लाइफ साइंसेज जैसे उभरते क्षेत्रों में अध्ययनरत 100 उत्कृष्ट छात्रों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। इस वर्ष, परिणामों की घोषणा नेशनल साइंस डे के अवसर पर की गई, जो विज्ञान और नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

छात्रवृत्ति के तहत चयनित विद्यार्थियों को 6 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता, मेंटरशिप, इंडस्ट्री एक्सपोज़र और शोध के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस वर्ष, देशभर के 44 प्रमुख संस्थानों से छात्रों का चयन किया गया। छात्रवृत्ति आठ विषयों कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लाइफ साइंसेज, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, रिन्यूएबल और न्यू एनर्जी, केमिकल इंजीनियरिंग, मैथेमेटिक्स और कंप्यूटिंग के विद्यार्थियों को प्रदान की गई।

रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा, “रिलायंस फाउंडेशन उन युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत का भविष्य तय करेंगे।” रिलायंस फाउंडेशन का लक्ष्य 10 वर्षों में 50,000 से अधिक अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here