Home ताजा खबर RBI डिप्टी गवर्नर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाRBI डिप्टी गवर्नर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाBy Divya Rashtra - April 25, 2024374 views0FacebookTwitterPinterestWhatsApp जयपुर, अप्रैल 2024.23 अप्रैल को केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है।एक साल का यह एक्सपेंशन का आदेश 3 मई 2024 से लागू होगा।