
दिव्यराष्ट्र, जयपुर: सिविल सेवा की तैयारी में 25 वर्षों की उत्कृष्टता का जश्न मनाते हुए, दृष्टि आईएएस ने अपने जयपुर सेंटर पर एक विशेष आरएएस फाउंडेशन कोर्स लॉन्च किया है। संस्थान की सिल्वर जुबली (25वीं वर्षगाँठ) के अवसर पर यह कोर्स विद्यार्थियों को केवल 49,500 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि सामान्य शुल्क 95,000 रुपये से काफी कम है। इसका उद्देश्य राजस्थान के विद्यार्थियों के लिये RAS की गुणवत्तापूर्ण तैयारी को और सुलभ बनाना है।
यह कोर्स 26 जून, 2025 को प्रातः 11:00 बजे हुआ और हिंदी माध्यम में केवल जयपुर सेंटर पर संचालित किया जाएगा। इस कोर्स को विशेष रूप से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा की तैयारी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा दोनों के लिये सुनियोजित और व्यापक क्लासरूम शिक्षण अनुभव प्रदान करना है।
दृष्टि आईएएस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर श्री गौरव बाना ने कहा- “यह विशेष बैच हमारे उस संकल्प को दोहराता है जिसमें हम गुणवत्तापूर्ण सिविल सेवा तैयारी को सभी के लिये सुलभ, संरचित और प्रासंगिक बनाना चाहते हैं। इस पहल के ज़रिये हमारा उद्देश्य आरएएस की तैयारी के लिये गंभीर अभ्यर्थियों को आत्मविश्वास व स्पष्टता के साथ अपने लक्ष्य तक पहुँचने में सहायता करना है।”
ये कोर्स हिंदी माध्यम में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों रूपों में तथा इंग्लिश माध्यम में Studio Live (केवल ऑनलाइन) माध्यम में उपलब्ध हैं, जिससे विद्यार्थी कहीं से भी तैयारी कर सकते हैं।
प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है। इच्छुक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन अथवा अधिक जानकारी के लिये 87501 87501 पर कॉल करें या www.drishtiIAS.com पर विज़िट करें।





