Home हेल्थ राजस्थान के 2 लोगों में मिला दुर्लभ प्रकार का ब्लड ग्रुप ए-एंड

राजस्थान के 2 लोगों में मिला दुर्लभ प्रकार का ब्लड ग्रुप ए-एंड

116 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ राजस्थान के 2 लोगों में ए ग्रुप के ब्लड का दुर्लभ प्रकार ए-एंड मिला है। ये दोनों जयपुर के नारायणा हॉस्पिटल में सर्जरी के लिए आए थे। डॉ. तृप्ति बारोट कंसलटेंट ट्रांसफूसिओं मेडिसिन ने बताया कि एक व्यक्ति मई व दूसरा जून में इलाज के लिए आया था। इन्हें ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ी तो जांच में ब्लड ग्रुप की पहचान नहीं हुई। केवल यह सामने आया कि ए ग्रुप का कोई सब ग्रुप है। इसका पता लगाने के लिए दोनों के ब्लड के सैम्पल्स सूरत के डॉ. सन्मुख जोशी के पास भेजे जाते है ।

उनकी जांच में सामने आया कि इनका ब्लड ए ग्रुप में ए-एंड प्रकार का है, जो दुर्लभ श्रेणी में आता है। भारत में सभी दुर्लभ रक्त प्रकारों की खोज इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्यूनोहेमटोलॉजी की ओर से प्रकाशित एशियन जर्नल ऑफ ट्रांसफ्यूजन साइंस में प्रकाशित रिसर्च पेपर के अनुसार भारत में ए-एंड ब्लड ग्रुप के 6 व्यक्ति चिह्नित थे। राजस्थान के 2 व्यक्तियों में इसकी पुष्टि होने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 8 हो गई है।

सूरत की ट्रांसफूसिओं सोसाइटी ने बताया कि भारत में इस दुर्लभ ब्लड प्रकार के पहले व्यक्ति की पहचान 2016 में हुई थी। अगले 7 साल में 5 और व्यक्तियों की पहचान हुई। अब राजस्थान में 2 लोग में ये दुर्लभ ग्रुप मिला है।

नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर के ट्रांसफूसिओं मेडिसिन कंसलटेंट, डॉ. तृप्ति बारोट ने बताया दोनों व्यक्ति सर्जरी के लिए आए थे। ए-एंड टाइप की पहचान होने के बाद इस ग्रुप का ब्लड नहीं मिला तो डोनर से क्रॉस मैच कम्पेटिबिलिटी के बाद ओ ग्रुप का रक्त चढ़ाया। दोनों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। ए-एंड ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को या तो इसी ग्रुप का ब्लड चढ़ाया जा सकता है या क्रॉस मैच कम्पेटिबिलिटी के बाद ओ ग्रुप का। चूंकि पूरे देश में अब तक ए-एंड प्रकार के 8 व्यक्तियों ही पहचान हुई है इसलिए इस ग्रुप का डोनर मिलना अंसभव जैसा है। ज्यादा संभावना यही है कि ओ ग्रुप के डोनर से क्रॉस मैच कम्पेटिबिलिटी के बाद ब्लड चढ़ाया जाए। बता दें कि दोनों मरीजों की सफल सर्जरी हो चुकी है।

नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर के क्‍लिनिकल डायरेक्टर डॉ. प्रदीप कुमार गोयल ने बताया की हमें ख़ुशी है की ऐसे दोनों मामले हमारे पास आयें और हमने कम्पेटिबल ब्‍लड ग्रुप द्वारा सफल सर्जरी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here