भारत के प्रमुख पारंपरिक और एथनिक परिधान ब्रांड रामराज कॉटन ने बॉलीवुड अभिनेता श्री अभिषेक बच्चन को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। यह घोषणा रामराज कॉटन के संस्थापक और अध्यक्ष श्री के.आर. नागराजन और प्रबंध निदेशक श्री बी.आर. अरुण ईश्वर द्वारा की गई। अपनी विशिष्ट शैली और विभिन्न दर्शकों से जुड़ने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध, श्री अभिषेक बच्चन आगामी टेलीविजन विज्ञापनों, पोस्टरों और एक व्यापक मार्केटिंग अभियान में रामराज कॉटन का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो ब्रांड की पहुंच को और अधिक मजबूत करेगा।
रामराज कॉटन के संस्थापक और चेयरमैन श्री के. आर. नागराजन ने कहा, ‘‘हम रामराज परिवार में अभिषेक बच्चन का स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं। प्रामाणिकता के लिये उनकी प्रतिष्ठा और देशभर में दर्शकों के साथ उनका जुड़ाव हमारे ब्रैंड के लिये उन्हें पहली पसंद बनाता है। रामराज कॉटन ने हमेशा भारत की समृद्ध धरोहर की सराहना की है और हर धागे में सांस्कृतिक गौरव को बुना है। अभिषेक के साथ मिलकर हमारा लक्ष्य भारतीय धरोहर के इस भाव को लोगों के ज्यादा करीब लेकर जाना है। हम चाहते हैं कि हमारे उत्पाद, जैसे धोती, शर्ट और कुर्ते, लोगों को उनकी शान का एहसास कराएं। हमारा लक्ष्य है कि लोग इन्हें गर्व के साथ पहनें, क्योंकि ये प्रामाणिक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हैं।’’