Home बिजनेस फ्लिपकार्ट सुपर कूलिंग डेज का 7वें संस्करण शुरू

फ्लिपकार्ट सुपर कूलिंग डेज का 7वें संस्करण शुरू

0

दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: देश में गर्मी तेजी से बढ़ रही है और इस बढ़ती गर्मी के बीच भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपने सुपर कूलिंग डेज के 7वें संस्करण का एलान कर दिया है। यह फ्लिपकार्ट का सालाना सेल इवेंट हैजिसमें ग्राहकों को किफायती कीमत पर कूलिंग अप्लायंस मिलते हैं। इस साल यह सेल इवेंट 16 से 24 अप्रैल तक चलेगा। इसमें टॉप अप्लायंस ब्रांड  एक्साइटिंग डील्स के साथ शॉपिंग का सुगम अनुभव मिलेगा। इन खूबियों के साथ यह इवेंट इस सीजन में अपने जरूरी कूलिंग अप्लायंस को अपग्रेड करने के बारे में सोच रहे ग्राहकों के लिए बेहतरीन मौका है।

फ्लिपकार्ट सुपर कूलिंग डेज को देशभर में कूलिंग उपकरणों की बढ़ती मांग के बीच ग्राहकों की जरूरत एवं बजट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया हैजिसमें गुणवत्ताविकल्प एवं वैल्यू का बेहतरीन गठजोड़ देखने को मिलेगा। सेल के दौरान ग्राहक नो-कॉस्ट ईएमआईअग्रणी बैंकों से प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स और सुपरकॉइन रीडेम्पशन जैसे किफायती फाइनेंसिंग ऑप्शन में से चुन सकेंगे। इसके अतिरिक्तग्राहकों को एक्सचेंज प्रोग्राम का फायदा भी मिलेगाजिसके तहत चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 8,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता हैजिससे इस सीजन में अपने अप्लायंस को अपग्रेड करना उनके लिए और भी रिवार्डिंग हो जाएगा। फ्लिपकार्ट की सर्विस इकाई जीव्स के माध्यम से खरीदारी से लेकर उपकरण के प्रयोग तक के पूरे अनुभव को सुगम बनाया जाएगा। इसके माध्यम से सुविधाजनकभरोसेमंद एवं किफायती आफ्टर सेल्स सर्विसेज प्रदान की जाएंगीजिसमें प्रशिक्षित टेक्नीशियन द्वारा उपकरण का इंस्टॉलेशन भी शामिल है।

शॉपिंग का सुगम एवं भरोसेमंद अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सैमसंग, व्हर्लपूल और हायर जैसे ब्रांड्स 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी दे रहे हैं, जिससे प्रोडक्ट क्वालिटी एवं ऑफ्टर सेल्स सपोर्ट को लेकर ग्राहकों का भरोसा मजबूत होता है। शॉपिंग के अनुभव को ज्यादा इमर्सिव एवं आनंददायक बनाने के लिए फ्लिपकार्ट पर ऑन-डिमांड वीडियो असिस्टेंस फीचर भी मिलेगा, जहां एक्सपर्ट एजेंट खरीदारी के दौरान ग्राहकों का मार्गदर्शन करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version