Home ताजा खबर रामबाग गोल्फ क्लब द्वारा ग्रीष्मकालीन गोल्फ कोचिंग कैम्प आयोजित

रामबाग गोल्फ क्लब द्वारा ग्रीष्मकालीन गोल्फ कोचिंग कैम्प आयोजित

51 views
0
Google search engine

अरिहन्त दोशी जूनियर बॉयज़ और जूनियर गर्ल्स में अमायरा भण्डारी रहे विजेता

जयपुर, दिव्यराष्ट्र। रामबाग गोल्फ क्लब में आयोजित प्रथम ग्रीष्मकालीन गोल्फ कोचिंग कैम्प का प्रतियोगिता के साथ समापन हुआ। गोल्फ कैम्प के अंतिम दिन आयोजित हुई प्रतियोगिता में अरिहन्त दोशी जूनियर बॉयज़ और जूनियर गर्ल्स में अमायरा भण्डारी विजेता रहे। सभी प्रतियोगियों को रामबाग गोल्फ क्लब के मानद सचिव हेम सिंह खंगारोत, कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह खींची और शिविर के कॉर्डिनेटर व मुख्य कोच श्री ऋषिराज सिंह राठौड़ द्वारा पुरस्कृत किया गया। रामबाग गोल्फ क्लब के कप्तान श्री शिरिष सचेती ने बताया कि क्लब में द्वितीय ग्रीष्मकालीन गोल्फ कैम्प 13 से 29 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कैम्प के दौरान सभी प्रतिभागी बच्चों को गोल्फ से संबंधित सभी रूल्स रेगुलेशन के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, बच्चों को चिपिंग, पटिंग व फुल स्विंग भी सिखाई गई। बच्चों को मुख्य कोच ऋषिराज सिंह राठौड़, कोच गुलाम मोहम्मद और योगेन्द्र कुमावत द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रतियोगिता के अन्य आयु वर्ग श्रेणियों में विजेता इस प्रकार से रहे- आयु 7 से 10 वर्ष श्रेणी में रूद्र ललित शर्मा व आरव खन्ना (बॉयज) और अमायरा भण्डारी व सिया ओझा (गर्ल्स) विजेता रहे; आयु 11 से 15 वर्ष श्रेणी में अरिहन्त दोशी व जैतन्य (बॉयज) और वृन्दा पारीक (गर्ल्स) विजेता रहीं; आयु 16 व ऊपर श्रेणी में उज्जवल, अभिज्ञान दोशी व जतिन दोशी (बॉयज) और महक व हृदयांशी (गर्ल्स) विजेता रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here