Home बिजनेस राम रतन ग्रुप का नौगांव में फार्महाउस प्रोजेक्ट

राम रतन ग्रुप का नौगांव में फार्महाउस प्रोजेक्ट

112 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: फार्म लैंड और फार्महाउस डेवेलपर्स की दुनिया का सबसे बड़ा नाम राम रतन ग्रुप ने प्राकृतिक सौंदर्य में डूबी नौगांव में लग्जरी फार्महाउस लिविंग का अहसास कराने के साथ – साथ स्मार्ट इन्वेस्टमेंट का एक बेहतर विकल्प भी पेश किया है। समूह के चेयरमैन विजय चौधरी के अनुसार एक हजार एकड़ से भी ज्यादा लैंड में बने ये फार्म हाउस सभी अत्याधुनिक सेवाओं, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, बेजोड़ सुरक्षा एवं सुपर कनेक्टिविटी से सुसज्जित है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के किनारे बसे नौगांव से दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद, जयपुर और मथुरा तक सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध है। ये फार्महाउस गुड़गांव से सिर्फ 60 मिनट और पिंक सिटी जयपुर से 90 मिनट की दूरी पर स्थित है  तथा अलवर किला, मेहंदीपुर बालाजी, ऐतिहासिक बाबा लाल दास मंदिर और अन्य जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी इसके पास ही हैं। जिस कारण इन फार्महाउस को लग्ज़री लिविंग के साथ स्मार्ट इन्वेस्टमेंट का भी बेस्ट विकल्प कहना बिलकुल गलत नहीं होगा।

आनन्दा फार्म्स, ग्रीन स्टेप फार्म्स, ब्लॉसम एस्टेट्स – एक्सक्ल्यूसिवली फॉर वूमेन, गोल्डन ऐज इस्वरा फार्म्स बाय राम रतन ग्रुप, एवरग्रीन फार्म्स, नेचर्स नेस्ट, सेरेन वुड्स जैसे बेहतरीन निवेश विकल्प लोगों के लिए पेश कर चुका है। फार्महाउस की बढ़ती मांग और आगामी प्रेजेक्ट्स  ‘द रॉयल गेटवे तथा आनन्दा विलास’ को लेकर चेयरमैन विजय चौधरी का कहना है कि राम रतन ग्रुप अपनी परियोजनाओं से देश में फार्महाउस और फार्म लैंड में निवेश के नए मानक गढ़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here