Home एंटरटेनमेंट करवा चौथ की खुशियों को छोड़कर रजत ने तोड़ा सावी का दिल

करवा चौथ की खुशियों को छोड़कर रजत ने तोड़ा सावी का दिल

62 views
0
Google search engine

भाविका शर्मा उर्फ सावी ने किया ट्विस्ट और टर्न पर बात

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ गुम है किसी के प्यार में” ने अपनी दिलचस्प और एंगेज कहानी से एक वफादार फैन बेस बना लिया है। शो के ट्विस्ट और हाई-ऑक्टेन ड्रामा ने दर्शकों को टीवी स्क्रीन से जोड़े रखा है। शो में हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा लीड रोल में हैं। हितेश भारद्वाज रजत ठक्कर का रोल प्ले कर रहे हैं, जबकी भाविका शर्मा सावी का किरदार निभा रही हैं। वहीं, अमायरा खुराना सायशा (साईं) के रोल में हैं।

हाल के स्टोरीलाइन में “गुम है किसी के प्यार में” का ट्रैक सावी, रजत और साई के आस-पास घूम रहा है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में रजत का एक नया पहलू दिखाया गया, लेकिन उसके अपने ही कुछ कदम की वजह से चीजें बिगड़ जाती हैं। वो पहले गुजराती में बोलना शुरू करता है, लेकिन जैसे ही उसे एहसास होता है कि सावी को समझ में नहीं आ रहा, वो फौरन मराठी में बदल जाता है और मिठास भरे अंदाज में उसका शुक्रिया अदा करता है। इसके बाद, उत्साहित रजत सावी से उसके मराठी बोलने के स्किल पर राय पूछता है।

लेकिन जब सावी मजाक में उसे चिढ़ाने लगती है और उसके इशारे की सच्चाई पर सवाल उठाती है, तो रजत का गुस्सा भड़क उठता है। वह उस पर चिल्ला देता है, जिससे सावी पूरी तरह से उदास और दिल टूटा हुआ महसूस करती है। क्या रजत का गुस्सा हमेशा उसकी बेहतरी की कोशिशों में बाधा डालेगा और उसे अपनी कहानी का खलनायक बना देगा? क्या रजत और सावी कभी नहीं जान पाएंगे कि वे एक-दूसरे के लिए कितने परफेक्ट हैं और हमेशा छोटी-छोटी बातों की वजह से दूर होते रहेंगे?सावी और रजत के जीवन में क्या परिवर्तन आते हैं, यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा, और ये दोनों अपने संबंध को किस तरह से बदलते हैं, यह भी देखना मजेदार होगा!

स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में की भाविका शर्मा उर्फ ​​सावी ने कहती हैं, “प्रोमो में कई पल हैं जहां दर्शक देख सकते हैं कि रजत सावी का शुक्रिया अदा करने की कोशिश कर रहा है, उसके और साईं के लिए। दूसरी तरफ, सावी अब भी रजत के इस कोशिश पर विश्वास नहीं कर रही है। लेकिन उसकी तरफ से एक छोटी सी मज़ाक भरी बात सब कुछ बदल देती है। सावी और रजत की जिंदगी में क्या होता है, ये देखना दिलचस्प और रोमांचक होगा; ये दोनों अपने रिश्ते को कैसे सुधारेंगे?

शो को 23 अक्टूबर को स्टार प्लस पर रात 8 बजे “गुम है किसी के प्यार में” देखें। शो का निर्माण राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शैका परवीन ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here