Home एंटरटेनमेंट बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के पैतृक घर से हुआ ‘देवी चौधुरानी’ का प्रमोशन

बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के पैतृक घर से हुआ ‘देवी चौधुरानी’ का प्रमोशन

97 views
0
Google search engine

++शुभ्रजीत मित्रा के निर्देशन में श्रावंती चटर्जी बनीं देवी चौधुरानी

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘देवी चौधुरानी’, जिसे एडीटेड मोशन पिक्चर्स और एलओके आर्ट्स कलेक्टिव द्वारा पहली आधिकारिक भारत-ब्रिटेन सह-निर्माण घोषित किया गया है, ने अपने प्रचार की शुरुआत एक ऐतिहासिक स्थान से की। ‘देवी चौधुरानी’ का प्रचार महान साहित्यकार बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के पैतृक घर से शुरू हुआ। यह शुभारंभ उनके 131वें जन्मदिवस पर हुआ, जो इस फिल्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण अवसर था।

प्रचार कार्यक्रम में प्रमुख कलाकारों- प्रोसेनजीत चटर्जी, श्रावंती चटर्जी, बिबृति चटर्जी तथा दर्शना बनिक के साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शुभ्रजीत मित्रा और निर्माता सौम्यजीत मजूमदार (एलओके आर्ट्स कलेक्टिव) भी उपस्थित रहे।

फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी, भवानी पाठक की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद अभिलेख अधिकारियों से बातचीत की और ‘आनंदमठ’ से एक अंश का पाठ किया, जिसमें प्रसिद्ध ‘वंदे मातरम्’ गीत भी शामिल है। इसने कार्यक्रम को एक गहन सांस्कृतिक आयाम दिया।

टीम ने दिन में बाद में काली माँ के प्रसिद्ध बोरो माँ मंदिर में आशीर्वाद भी लिया, जो फिल्म की आध्यात्मिक जड़ों को दर्शाता है।

मुख्य भूमिका में नज़र आने वालीं श्रावंती चटर्जी ने कहा, “मैं बेहद भावुक हूँ। इस पल को बयाँ करने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं। बंकिम चंद्र जी के घर से ‘देवी चौधुरानी’ के प्रचार की शुरुआत करना किसी चमत्कार से कम नहीं। लगता है कि यह बहुत ही अद्भुत नियति थी। फिल्म की यह यात्रा शुरू हो चुकी है, और इस दुर्गा पूजा पर मैं इस कहानी को आप तक पहुँचाने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।”

फिल्म इस साल 26 सितंबर को दुर्गा पूजा के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here