Home एंटरटेनमेंट सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ का प्रोमो पारंपरिक टीवी ड्रामा से...

सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ का प्रोमो पारंपरिक टीवी ड्रामा से अलग

33 views
0
Google search engine

सुम्बुल खान ने एक बिखरे परिवार में बेटी की मजबूती को अनोखे अंदाज़ में पेश किया

मुंबई, दिव्यराष्ट्र*
: दिल छू लेने वाली कहानियों के लिए प्रसिद्ध सोनी सब एक नई संवेदनशील कहानी ‘इत्ती सी खुशी’ लेकर आ रहा है, जो आदर्श परिवारों के चमकदार चित्रण से परे जाकर एक सच्चाई को उजागर करता है। हाल ही में रिलीज हुआ इसका प्रोमो काफी चर्चा में है, जो एक ऐसी बेटी की शांत लेकिन सशक्त ताकत को सलाम करता है जो अपने पांच भाई-बहनों और रंग-बिरंगे, उलझे हुए परिवार की रीढ़ बन जाती है।

प्रोमो में अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान), जो दिवेकर परिवार की धुरी है, एक अस्त-व्यस्त घर और अनकहे ज़िम्मेदारियों के बीच फंसी नज़र आती है। उसे कम उम्र में ही देखभाल करने वाले की भूमिका निभानी पड़ती है, क्योंकि उसके पिता की लापरवाही और शराब की लत के चलते घर की सारी जिम्मेदारियां उस पर आ जाती हैं। स्कूल रिपोर्ट कार्ड पर हस्ताक्षर करना हो या उस वक़्त मज़बूती से खड़ा रहना जब उसका शराबी पिता (वरुण बडोला) उनके इकलौते घर को बेच देता है – प्रोमो में दिखाया गया है कि वह सिर्फ एक अभिभावक नहीं, बल्कि अपने टूटते हुए संसार की स्थिरता बन जाती है।

प्रोमो को लेकर अन्विता की भूमिका निभा रहीं सुम्बुल तौकीर खान ने कहा, “मैं इस शो की पहली झलक अपने प्रशंसकों के साथ साझा करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। अन्विता एक ऐसी बेटी है जो परिवार को जोड़े रखने वाला गोंद बन जाती है – वह चुपचाप लेकिन पूरी ताकत से ज़िम्मेदारियों को उठाती है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसमें प्रेरणा पाएंगे कि कैसे अन्विता दर्द में भी ताकत ढूंढती है और दुःख में भी गरिमा बनाए रखती है।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रोमो की शूटिंग करना एक खास अनुभव था – हमने एक मुंबई के आम मोहल्ले की जीवंतता को जीवंत किया और रजत वर्मा और वरुण सर के साथ वह अनुभव और भी यादगार बन गया।”

मुंबई की एक मध्यमवर्गीय बस्ती की पृष्ठभूमि में रचा गया यह शो एक ऐसे घर की कच्ची, बिखरी लेकिन कभी-कभी हल्की-फुल्की कहानियों को दर्शाता है जो बिखरने के कगार पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here