जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के डिजायन इंस्टीट्यूट की ओर से डिजायन गुरू डे का आयोजन नौ नवंबर को किया जायेगा। डिजायन के क्षेत्र में विश्वविख्यात प्रोफेसर एमपी रंजन की मेमोरी में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्लोबल लेवल पर प्रतिष्ठित डिज़ाइन एजुकेटर प्रो. आशा बक्शी को डिजायन गुरू 2024 के अवाॅर्ड से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयक एवं यूनिवर्सिटी के डिजाइन इंस्टीट्यूट डायरेक्टर प्रोफ़ेसर ए बालासुब्रमण्यम ने बताया कि फैशन और डिजायन एजुकेशन के क्षेत्र में बक्शी के अभूतपूर्व योगदान के चलते उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है। उन्होंने बक्शी के नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर फैशन और डिजायन के क्षेत्र में दिए गए योगदान एवं उनके विभिन्न सम्मानों के बारे में विस्तार से बताया। सुब्रमण्यम ने बताया कि जेकेएलयू का यह एक प्रतिष्ठित सालाना पुरस्कार है, जिसे डिजाइन के क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान देने वाली शख्सियत को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि भव्य आयोजन के बीच यह सम्मान दिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रो. आशा बक्शी गत 35 वर्षों से फैशन और डिजायन एजुकेशन पर काम कर रही है एवं देश ही नहीं पूरी दुनिया में उनकी विशेष पहचान है, वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ़्ट) की फाउंडेशन सदस्य रही है। सम्मान समारोह के अवसर पर स्टूडेंट्स अपनी क्रिएटिविटी को दर्शाते हुए क्राफ्ट और डिजायन से जुडी हुई विभिन्न प्रोजेक्ट भी प्रदर्शित करेंगे।