Home न्यूज़ प्रधानमंत्री का 10 लाख रिक्तियों को भरने का संकल्‍प हो रहा पूरा...

प्रधानमंत्री का 10 लाख रिक्तियों को भरने का संकल्‍प हो रहा पूरा : शेखावत

35 views
0
Google search engine

– डाक विभाग, राजस्‍थान परिमंडल द्वारा जोधपुर में आयोजित रोजगार मेले में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री*
– कहा, 13 रोजगार मेले पूरे होने के बाद 8 लाख 50 हजार लोगों को मिल चुका है रोजगार*

जोधपुर, दिव्यराष्ट्र/। केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 2022 में विभिन्‍न विभागों में 10 लाख रिक्तियों को भरने का जो संकल्‍प लिया था, वह पूरा होता जा रहा है। तब से लेकर अब तक देशभर में आयोजित हो चुके 13 रोजगार मेलों के माध्‍यम से 8.50 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है।

प्रधानमंत्री के वर्चुअल नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह के अंतर्गत राजस्‍थान परिमंडल के डाक विभाग द्वारा जोधपुर में आयोजित रोजगार मेले में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार न केवल सरकारी विभागों में खाली रिक्तियों को भर रही है, बल्कि स्किल डेवलमेंट के माध्‍यम से भी इंडस्‍ट्री और स्‍वरोजगार के क्षेत्र में भी नए अवसर पैदा कर रही है, जिसके लिए मुद्रा योजना के साथ-साथ अन्‍य योजनाओं के माध्‍यम से युवाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा, अब तक लगभग 47 करोड़ युवा इन योजनाओं का लाभ उठा चुके हैं।

शेखावत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने खादी को भी काफी प्रमोट किया है, जिससे न केवल खादी की क्‍वालिटी में सुधार हुआ है, बल्कि डिजाइन में भी बदलाव आया है, जिससे केवीआईसी की सेल एक लाख करोड़ तक पहुंच चुकी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, कोविड के बाद जहां पूरी दुनिया आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही थी, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उसी दौर में देश में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को बढ़ावा दिया, जिससे रोजगार के कई अवसर सामने आए और विभिन्‍न क्षेत्रों में निवेश भी बढ़ा। शेखावत ने कहा, जब आयुष, समृद्धि और ऐश्‍वर्य के दिन धनतेरस को प्रधानमंत्री ने 51236 लोगों को रोजगार का नियुक्ति-पत्र सौंपा, तो यह निश्चित ही रोजगार पाने वाले लोगों के परिजनों के लिए अपार खुशी का दिन है। जोधुपर के स्‍थानीय पीजी कॉलेज में भी 112 अभ्‍यार्थियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए।

यूपीए सरकार में था पर्ची-खर्ची का सिस्‍टम
केंद्रीय मंत्री ने कहा, जब यूपीए सरकार के दौर में रोजगार हासिल करने के लिए पर्ची-खर्ची का सिस्‍टम था, जिस सिस्‍टम को बीजेपी सरकार ने पूरी तरह बदल दिया है। उन्‍होंने कहा, अब पारदर्शिता के साथ नौकरियां मिल रही हैं। शेखावत ने कहा, प्रधानमंत्री ने एक लेवल तक की नौकरियों में, इंटरव्‍यू व्‍यवस्‍था तक का खत्‍म दिया है, क्‍योंकि ऐसी नौकरियों में भाई-भतीजावाद चलता था, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता समाप्‍त हो जाती थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, आज पारदर्शिता बढ़ी है और युवाओं को प्रतिभा के अनुसार नौकरी मिल रही है।

भजनलाल सरकार ने उठाया बीड़ा
केंद्रीय मंत्री ने कहा, राजस्‍थान की भजनलाल सरकार ने राइजिंग राजस्‍थान के तहत एक बड़ा बीड़ा उठाया है। उन्‍होंने कहा, लगभग 15 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए गए हैं। शेखावत ने कहा, जब ये योजनाएं धरातल पर उतरेंगी तो निश्चित ही रोजगार के बहुत सारे अवसर पैदा होंगे और राजस्‍थान में भी युवाओं को अपनी प्रतिभा के अनुरूप काम करने का अवसर मिलेगा।

पेपर लीक करने वाले हैं सलाखों के पीछे
केंद्रीय मंत्री ने कहा, जिन्‍होंने पेपर लीक किया, वो आज सलाखों के पीछे हैं। इस संबंध में जांच भी जारी है, जिसके आधार पर भविष्‍य में और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने कहा, युवाओं के भविष्‍य के साथ खिलवाड़ न हो, केंद्र की सरकार ने उसके लिए सख्‍त कानून बनाए हैं और राज्‍य की सरकार पिछले नौ महीनों से पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं का आयोजन करा रही है।

खास है अबकी दीवाली
केंद्रीय मंत्री ने कहा, अयोध्‍या में रामलला के बिराजने के बाद यह पहली दीवाली है, इसीलिए यह बहुत ही खास दीवाली है। उन्‍होंने कहा, 500 साल से अयोध्‍या में राम का मंदिर बनवाने को लेकर संघर्ष हुआ, जो अब जाकर पूरा हुआ है। उन्‍होंने कहा, इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री ने रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा की। रामलाल की प्राण-प्रतिष्‍ठा होने के बाद पूरे देश में हर्ष का माहौल है, इसीलिए रामलाल की प्राण-प्रतिष्‍ठा के बाद पहली दीवाली को लेकर पूरे देश में उत्‍साह का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here