Home बिजनेस होम कुकिंग में जबर्दस्त बदलाव के साथ प्रेस्टीज के 75 साल का...

होम कुकिंग में जबर्दस्त बदलाव के साथ प्रेस्टीज के 75 साल का सफर

0

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ किचन अप्‍लायंस बनाने वाली प्रमुख कंपनी प्रेस्टीज ने अपने मशहूर ब्रांड के 75 साल पूरे कर लिए हैं। प्रेस्टीज के प्रोडक्ट्स ने देशभर में होममेकर्स के खाना पकाने का तरीका बदल दिया है। इससे प्रेस्टीज हर घर का पसंदीदा नाम बन गया है और उसने खुद को इस उद्योग में लीडर के रूप में स्थापित किया है।
टीटीके प्रेस्‍टीज ने विभिन्‍न कैटेगरीज में उत्‍कृष्‍टता और नवाचार का प्रदर्शन कर कई सारे प्रतिष्ठित पुरस्‍कार जीते हैं। इसे मिले सम्‍मानों में सबसे महत्‍वपूर्ण है सुपरब्रैंड्स इंडिया मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का लगातार 18 वर्षों तक सुपरब्रैंड 2024 पुरस्‍कार। कंपनी को टीआरए ब्रैंड ट्रस्‍ट रिपोर्ट का इंडिया’ज़ मोस्‍ट ट्रस्‍टेड प्रेशर कुकर ब्रैंड अवार्ड- 2024 और इंडिया’ज़ मोस्‍ट डिज़ायर्ड प्रेशर कुकर ब्रैंड अवार्ड- 2024 भी मिल चुका है। अन्‍य उल्‍लेखनीय पुरस्‍कारों में शामिल हैं कम्‍युनिकॉन अवार्ड 2024 में बेस्‍ट यूज़ ऑफ पीआर फॉर क्राइसिस मैनेजमेंट (डिजाइन इंफ्रिन्‍जमेंट) और ई4एम मार्केटिंग अवार्ड्स साउथ में न्‍यू प्रोडक्‍ट लॉन्‍च- कंज्‍यूमर ड्यूरैबल्‍स फॉर द इंडक्‍शन कुकटॉप विथ व्हिसल काउंटर कैम्‍पेन। इन उपलब्धियों के अलावा टीटीके प्रेस्‍टीज को एवरग्रीन ब्रैंड कैटेगरी में टॉप 50 ब्रैंड्स अवार्ड का सम्‍मान भी मिला है।

प्रेशर कुकर उद्योग में विकास का नेतृत्‍व करते हुए, प्रेस्‍टीज ने कई अभिनव समाधानों की पहल की है, जिन्‍होंने उपभोक्‍ता की तकलीफों को दूर किया है और कुकिंग करने के अनुभव को बदला है। इसकी शुरूआत 1959 में आउटर लिड प्रेशर कुकर्स से हुई थी और 1974 में इस ब्रैंड ने वैश्विक विस्‍तार किया और अधिक सुरक्षा के लिये 1982 में नया गास्‍केट रिलीज सिस्‍टम पेश किया। 1993 में प्रेस्‍टीज ने अपने स्‍टेनलेस स्‍टील प्रेशर कुकर्स से टिकाऊपन के नये मानक दिये और उसी साल सेहत तथा सुविधा के लिये नॉन-स्टिक कुकवेयर लॉन्‍च किया।
इस महत्‍वपूर्ण अवसर पर अपनी बात रखते हुए, टीटीके प्रेस्‍टीज के एमडी और सीईओ वेंकटेश विजयराघवन ने कहा, ‘‘हम पीढि़यों से कई परिवारों एवं घरों का अभिन्‍न हिस्‍सा रहे हैं और पिछले 75 वर्षों से रसोईघर के अभिनव समाधानों के साथ उनके जीवन को बेहतर बना रहे हैं। अपने प्रेशर कुकर और रसोईघर के उपकरणों से हमने लगातार नवाचार की सीमाओं को चुनौती दी है। हमने क्रांतिकारी फीचर्स दिये हैं और उद्योग में मानक तय किये हैं। वर्षों से हम अपने चार मूल बिन्‍दुओं- सुरक्षा, सेहत, सुविधा एवं सुंदरता पर खरे रहे हैं। आज हम घर-घर में लिया जाने वाला नाम बन चुके हैं और भविष्‍य की ओर सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें आने वाले बदलावों को लेकर बड़ी उत्‍सुकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version