Home एजुकेशन पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को मिला ऑटोनोमस कॉलेज का दर्जा

पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को मिला ऑटोनोमस कॉलेज का दर्जा

289 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ इंजीनियरिंग एजुकेशन में अग्रणी पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से ऑटोनोमस स्टेटस प्रदान किया गया है। आगामी 10 वर्ष के लिए मान्य यह स्टेटस वर्तमान शैक्षणिक सत्र से प्रभावी हो गया है, जिसके शैक्षणिक गुणवत्ता की दृष्टि से कई लाभ होंगे। आरटीयू के वाइस चांसलर प्रो. एस.के. सिंह द्वारा कॉलेज के प्रतिनिधियों को ऑटोनोमस स्टेटस का आशय पत्र जारी किया गया।

खास बात यह है कि कुछ समय पूर्व नैक की ओर से कॉलेज को ए—प्लस ग्रेड भी दी गई है, जो इसकी शैक्षणिक गुणवत्ता पर मुहर है। कॉलेज की स्थापना के 25 वें वर्ष में मिली ये दोनों उपलब्धियां पूर्णिमा कॉलेज को राष्ट्रीय स्तर पर चुनिंदा कॉलेजों में शामिल करती है।

पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डायरेक्टर डॉ. महेश एम. बुंदेले ने बताया कि ऑटोनोमस का दर्जा मिलने से कॉलेज द्वारा अपने स्तर पर कोर्स शुरू किए जाएंगे। वर्तमान इंडस्ट्री के लिए आवश्यक कौशल पर फोकस करते हुए नए सिरे से रोजगारोन्मुखी यूजी व पीजी कोर्स व सिलेबस डिजाइन किए जाने पर मुख्य फोकस रहेगा। इस स्टेटस से कॉलेज को यूजीसी से फंडिंग मिलेगी, जिसे संस्थान के एकेडमिक एक्सीलेंस को और अधिक बेहतर करने में उपयोग किया जाएगा। अब कॉलेज स्वयं के स्तर पर परीक्षाएं भी करा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि आरटीयू से संबद्ध कॉलेजों की क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू (क्यूआईवी) में पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग विगत सात वर्षों से राज्य में दूसरे स्थान पर है। यह ग्रेडिंग इन कॉलेजों के प्लेसमेंट, नैक व एनबीए एक्रिडिएशन, फैकल्टी क्वालिफिकेशन, पेपर पब्लिकेशन, फैकल्टी—स्टूडेंट रेशो, इन टाइम डिग्री, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा स्टूडेंट्स के रिजल्ट व उनके डेवलपमेंट के लिए एक्टिविटीज के आधार पर दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here