Home कला/संस्कृति बीकानेर के पूनम चंद को दुर्गेश युवा साहित्यकार पुरस्कार

बीकानेर के पूनम चंद को दुर्गेश युवा साहित्यकार पुरस्कार

64 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ राजस्थानी भाषा के संवर्द्धन और प्रोत्साहन में लगे प्रयास संस्थान, चूरू द्वारा 2024 के लिए दुर्गेश युवा साहित्यकार पुरस्कार श्रीडूंगरगढ़-बीकानेर के गुसाईंसर बड़ा गांव में जन्मे युवा लेखक पूनम चंद गोदारा को दिया जाएगा।
प्रयास संस्थान के सचिव कमल शर्मा ने बताया कि गोदारा को कविता संग्रह ‘अंतस रै आंगणै’ के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार के तहत इक्यावन सौ रुपए, शॉल तथा मानपत्र प्रदान किया जाता है। सचिव शर्मा ने बताया कि चूरू में आगामी 15 सितंबर, रविवार को पूनम चंद गोदारा को पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि चूरू के दिवंगत साहित्यकार, कथाकार और व्यंगकार दुर्गेश की स्मृति में 35 साल से कम के युवाओं को राजस्थानी लेखन के लिए प्रदान किया जाने वाला यह पुरस्कार अब तक कालू-बीकानेर के कमलकिशोर पीपलवा, उदयपुर की रीना मेनारिया, सूरतगढ के सतीश छींपा, राजपुरा-चूरू के उम्मेद धानिया, जैसलमेर के महेंद्रसिंह छायण के नाम हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here