जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ सांगानेर स्थित बड़ी का बास में पूर्णिमा विश्वविद्यालय की ओर से पौधारोपण किया गया। विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से यहां के ग्राम पंचायत एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में करीब 100 छायादार वृक्षों के पौधे लगाए गए। एनएसएस इकाई के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के सामाजिक सरोकारों के तहत बड़ी का बास में समय—समय पर कई गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। जिनमें स्वच्छता अभियान, चिकित्सा शिविर और वृक्षारोपण प्रमुख हैं। इस बरसाती सीजन में यहां 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें ‘एक पेड़, मां के नाम’ अभियान के तहत नीम, पीपल, आम व अशोक के करीब 100 पौधे लगाए गए हैं।
ग्राम पंचायत की सरपंच रेखा मीणा व सचिव मंजू मीणा ने विश्वविद्यालय के सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों के लिए अन्य संस्थानों को भी आगे आकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर स्थानीय स्कूल की प्रिंसिपल शालू उपाध्याय, यूनिवर्सिटी के प्रो—प्रेसिडेंट डॉ. मनोज गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. चांदनी कृपलानी, फैकल्टी मेंबर्स व एनएसएस से जुड़े स्टूडेंट्स भी उपस्थित रहे।