Home Food & Drink पेप्सी ने नया ब्रांड कैंपेन ‘यह दिल मांगे मोर’ शुरू किया

पेप्सी ने नया ब्रांड कैंपेन ‘यह दिल मांगे मोर’ शुरू किया

47
0
Google search engine

जयपुर: पेप्सी ने भारत में अपने 125वें जन्मदिन के मौके पर शानदार जश्न मनाते हुए भविष्य को नए सिरे से परिभाषित करने की तैयारी पूरी कर ली है और साथ ही, अपने भव्य अतीत को भी नहीं भुलाया है। इस आइकॉनिक बेवेरेज ब्रैंड ने पॉप कल्चर के दिल पर राज़ करने की अपनी एक सदी का जश्न मनाते हुए, भारत में नई ग्लोबल ब्रांडिंग पेश की है जो इसकी दमदार धरोहर को आधुनिक सोच से जोड़ती है। इसके साथ ही, पेप्सी ने अपने नए ब्रैंड कैम्पेन यह दिल मांगे मोर भी लॉन्च किया है जो पूरे देशभर में तूफान बरपा कर देगा। इस नए कैम्पेन में आकर्षक और प्रतिभाशाली ब्रैंड एंबैसडर रणवीर सिंह दिखायी दे रहे हैं। यानि, ब्रैंड पेप्सी के लिए यह दोहरा जश्न है जिसमें इसके सफर के अहम् मुकाम के साथ-साथ, पेप्सी के आगे के सफर को पर भी जोर दिया गया है।

यह दिल मांगे मोर के बारे में शैलजा जोशी, कैटेगरी लीड, पेप्सी कोला, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि यह दिल मांगे मोर महज़ कैम्पेन नहीं है, यह दरअसल, पेप्सी को पसंद करने वालों के दिलों पर खुदा हुआ ध्येय वाक्य है। हम अपने सफर में आगे बढ़ते हुए, हरेक को इस टाइमलैस जज़्बे का स्वाद लेने के लिए आमंत्रित करते हैं और उस रोमांचकारी बदीलाव को अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं जो उनका इंतजार कर रहा है। रणवीर सिंह इस लिहाज से एकदम परफैक्ट एंबैसडर हैं और इस आइकॉनिक कैम्पेन के जरिए हम भारत के साथ अपने जुड़ाव का जश्न मना रहे हैं और साथ ही, ‘कुछ और’ की टाइमलैस चाहत को भी बढ़ावा देते हैं। ‘यह दिल मांगे मोर’ के जरिए हमारा मकसद भारत के उन युवाओं को सम्मानित करना है जो अधिक महत्वाकांक्षाओं के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं, और हम उन्हें अपने दिलों की ख्वाहिशों तथा आकांक्षाओं को सुनने के लिए उकसाते हैं। यह सिर्फ हमारे अतीत के सफर का ही जश्न नहीं है, बल्कि हमारे ब्रैंड के वाइब्रेंट भविष्य को तैयार करने की दिशा में बढ़ाया गया कदम भी है। हमारी नई ग्लोबल ब्रैंडिंग हमारी समृद्ध धरोहर और ऊर्जावान भविष्य का मेल है, जो दुनियाभर में ग्राहकों के दिलों की आवाज़ है। हम पीढ़ी दर पीढ़ी अपने ग्राहकों के साथ इसे साझा करते हुए उत्साहित हैं।

पेप्सी ने अपनी पारी शुरू करने के साथ ही, एक ऐसे आइकॉनिक ग्लोबल कंज्यूमर ब्रैंड के तौर पर खुद को पहचान दिलायी थी जिसके मूल में पॉप कल्चर और मौज-मस्ती समायी है। यह दिल मांगे मोर उस जज़्बात की कहानी बयान करता है जो आज के दौर में पहले से भी ज्यादा मायने रखता है जबकि मौजूदा पीढ़ी बंधे-बंधाए ढर्रों को चुनौती दे रही है और सदियों पुरानी लकीरों को तोड़कर अपनी कामयाबी और खुशियों की नई परिभाषा गढ़ रही है। सामाजिक मान्यताओं के प्रति उनका रवैया हो या अपने इरादों पर आगे बढ़ने की ललक, या यहां तक कि रील्स में म्युजिक पर लटके-झटके ही क्यों न हो, यह पीढ़ी अपनी खुद की शर्तों पर जीना चाहती है और पेप्सी उसकी इस इच्छा का सम्मान करती है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here