Home बिजनेस पेपे जीन्स ने अपना सबसे बड़ा स्टोर वैशाली नगर में शुरू किया

पेपे जीन्स ने अपना सबसे बड़ा स्टोर वैशाली नगर में शुरू किया

127 views
0
Google search engine

गुलाबी नगरी में डेनिम लवर्स के लिए खुशियां मनाने का एक नया अवसर मिलने वाला  है। ब्रिटिश स्ट्रीट और प्रामाणिक डेनिम का पर्याय बन चुके पेपे जींस लंदन ने जयपुर के तेजी से उभरते रिटेल और लाइफस्टाइल प्वाइंट वैशाली नगर के व्यस्ततम मार्केट में भारत में अपने सबसे बड़े स्टोर का शुभारंभ किया है।

करीब 3,138 वर्ग फीट में क्षेत्र में विस्तृत दो मंजिला भव्य इमारत में नया पेपे जीन्स लंदन फ्लैगशिप स्टोर सिर्फ़ एक शॉपिंग डेस्टिनेशन से कहीं ज़्यादा है यहां ग्राहकों को  फ़ैशन का अनूठा अनुभव मिल सकेगा। क्लासिक डेनिम फ़िट्स से लेकर मौसमी ज़रूरी चीज़ों तक, स्टोर में पुरुषों, महिलाओं और लड़कों के लिए पूरा वॉर्डरोब कलेक्शन है, साथ ही एक क्यूरेटेड फ़ुटवियर रेंज भी है जिसमें स्टेटमेंट स्नीकर्स शामिल हैं।

आम्रपाली मार्ग पर स्थित यह स्टोर अंतरराष्ट्रीय स्टाइल और लोकल सेंसिबिलेटीज का परफेक्ट मिक्स चाहने वाले खरीदारों के लिए मील का पत्थर बनने के लिए तैयार है। चाहे आप रोज़ाना पहनने वाले डेनिम, अवसर के हिसाब से फैशन या किक्स की बेहतरीन जोड़ी की तलाश में हों यह नया पेपे जींस लंदन स्टोर जयपुर का बेहतरीन स्टाइल डेस्टिनेशन है।

अपने पसंद के चयन के लिए आपका भारत के इस सबसे बड़ा पेपे जीन्स लंदन स्टोर अमरपाली मार्ग, वैशाली नगर, जयपुर पर स्वागत है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here