जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज की स्टूडेंट क्लब काउंसिल की ओर से सोमवार को शपथ ग्रहण सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स कल्चरल, क्रिएटिव, आंत्रप्रेनरशिप, ट्रेनिंग, प्लेसमेंट समेत 11 क्लब मेंबर्स शामिल हुए। इस अवसर पर विभिन्न क्लब की गतिविधियो, एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने, रोजगार के अवसरों को उपलब्ध करवाने समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गई। क्लब के सदस्यों ने अपने क्षेत्र की एक्टिविटीज की रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्य पर भी चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान क्लब गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं राष्ट्र के प्रति विभिन्न कार्य को बढ़ावा देने के लिए अपनी कार्य योजना साझा की। ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर आनंद पोद्दार ने बताया कि इस दौरान स्टूडेंट्स ने अपनी ड्यूटीज को बेहतर तरीके से करने के साथ ही राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर प्रतिज्ञा ली व उनको बैच प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि कॉलेज में नियमित रूप से इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे राष्ट्र सर्वोपरी होता है।