स्टूडेंट्स से रूबरू हुए युवा विधायक रविन्द्र सिंह भाटी व जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी
जयपुर, 13 अगस्त। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘उद्गम 2025’ के तहत बुधवार को राजस्थान के शिव विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और लल्लनटॉप के संपादक जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। इन दोनों ने अपने खास अंदाज में स्वयं के अनुभवों के जरिए युवाओं को मोटिवेट किया। साथ ही यहां उपस्थित करीब 4500 फ्रेशर्स को राजस्थान सरकार के वित्त सचिव (व्यय) आईएएस नवीन जैन तथा वरिष्ठ सैन्यकर्मी मेजर जनरल अनुज माथुर के साथ इंटरेक्शन करने का भी मौका मिला।
जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके रविन्द्र सिंह भाटी ने जीवन में ऐसे अच्छे दोस्तों की महत्ता बताई, जिनसे आप सब कुछ साझा कर सकें और वे आपको मजबूत बनाएं। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि अपनी कॉलेज लाइफ में जो दोस्त बनेंगे, वे जिंदगी भर के दोस्त होंगे। उन्होंने राजनीतिक जीवन से संबंधित कोई उनका कोई बैकग्राउंड नहीं होने को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि समय सबका बदलता है, इसलिए समस्याओं से घबराएं नहीं, बल्कि डटकर मुकाबला करें। आप दिन-रात मेहनत करते हुए समय का सदुपयोग करें। उन्होंने युवाओं को कहा कि यह धारणा बना दी गई है कि राजनीति दलदल है, जबकि ऐसा नहीं है। यदि आप देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो राजनीति में जरूर जाएं, यदि आप में यह हिम्मत नहीं है तो आपको बदलाव की उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए।
जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी ने कहा कि आप पहचान स्वयं के दम पर अपनी बनाएं। आपकी पढ़ाई और बेहतर स्वास्थ्य ही 20 साल बाद भी आपका साथ देंगे, इसलिए अपने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूर समय निकालें। आर्ट ऑफ लिसनिंग आपके व्यक्तित्व में चमत्कारिक बदलाव ला सकती है, इसलिए अच्छा सुनें व अच्छा टेक्स्ट जरूर पढ़ें, ये आपको सशक्त बनाएंगे। द्विवेदी ने महाभारत को दुनिया की सबसे बेहतरीन रचना बताते हुए कहा कि इसके हर अध्याय में वास्तविक जीवन की कई सीख मिलती हैं। सौरभ द्विवेदी ने फेक न्यूज से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि इंटरनेट पर भरोसा मत करो और इसके आधार पर फैसलों पर पहुंचने की जल्दबाजी नहीं करें, बल्कि न्यूज को क्रॉस चेक करके ही उस पर विश्वास करें।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम के अंतिम दिन गुरुवार को जहां एनएलपी ट्रेनर व हिप्नोथेरेपिस्ट रवि बोदानी स्टूडेंट्स को हिप्नोथेरेपी के टिप्स देंगे वहीं स्टेंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता अपने जोक्स से फ्रेशर्स का मनोरंजन करेंगे।