Home बिजनेस न्युवो मेसन कौशल विकास कार्यक्रम शुरू

न्युवो मेसन कौशल विकास कार्यक्रम शुरू

55 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जमशेदपुर: न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड क्षमता के मामले में भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट समूह ने झारखंड के जमशेदपुर में असंगठित चिनाई क्षेत्र को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी पहल के तहत न्युवो मेसन-एक चिनाई कौशल विकास कार्यक्रम (मेसनरी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम) शुरू किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन श्री राघवेंद्र राव जहागीरदार, हेड, मैन्युफैक्चरिंग, ईस्टर्न रीजन, श्री सुहैल खान, हेड, एचआर, श्री अपूर्व चौधरी, क्लस्टर हेड, सीएसआर, श्री प्रमोद कुमार पांडे, स्टोर हेड, जोजोबेरा सीमेंट प्लांट, न्युवोको, मेसन प्रशिक्षुओं और स्थानीय ग्रामीणों के साथ किया गया।

श्री राघवेंद्र राव जहागीरदार, हेड, मैन्युफैक्चरिंग, ईस्टर्न रीजन ने कहा कि “न्युवो मेसन कौशल विकास और सामाजिक जिम्मेदारी के माध्यम से सामुदायिक सशक्तिकरण के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है। असंगठित क्षेत्र के युवाओं और श्रमिकों को आवश्यक राजमिस्त्री कौशल प्रदान करके, हमारा उद्देश्य उनकी वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देना और उनके जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को दिया जाने वाला सर्टीफिकेट उनकी तकनीकी विशेषज्ञता, रोजगार क्षमता को बढ़ाने और सार्थक अवसरों के लिए मार्ग बनाने का प्रमाण है। मैं युवा व्यक्तियों को इस अमूल्य अवसर का अधिकतम लाभ उठाने, अपनी पूरी क्षमता से सीखने और इस पहल को व्यापक रूप से साझा करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं ताकि अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठा सकें। ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here