भारत में ग्रीन स्किलिंग इकोसिस्टम को मजबूत बनाने के लिए
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने भारत में ग्रीन स्किलिंग (हरित कौशल) में मौजूद खामियों को दूर करने, अपस्किलिंग एवं रीस्किलिंग प्रोग्रामों को बढ़ावा देने तथा ग्रीन स्किलिंग इकोसिस्टम को मजबूत बनाने के लिए डब्ल्यूआरआई इंडिया के साथ साझेदारी की। भारत को ग्रीन-स्किल्ड राष्ट्र में बदलने के दृष्टिकोण के साथ नई दिल्ली में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। मैनुफैक्चरिंग, सर्विस एवं कृषि क्षेत्रों में ग्रीन स्किल्स (हरित कौशल) को बढ़ावा देने के लिए यह साझेदारी की गई है।
इस अवसर पर वेद मणि तिवारी, सीईओ, एनएसडीसी एवं एमडी, एनएसडीसी इंटरनेशनल ने कहा, ‘‘ग्रीन इकोनोमी की ओर भारत का रूपान्तरण देश के कार्यबल को भविष्य के अनुसार कौशल प्रदान कर सशक्त बनाता है। डब्ल्यूआरआई इंडिया के साथ साझेदारी युवाओं तथा एमएसएमई को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जो न सिर्फ देश में हरित प्रतिभा की मांग को पूरा करेगा बल्कि भारत को इस दृष्टि से ग्लोबल हब के रूप में भी स्थापित करेगा।’
डब्ल्यूआरआई इंडिया के सीईओ माधव पाई ने कहा, ‘यह साझेदारी भारत को हरित कार्यबल में लीडर के रूप में स्थापित करने के हमारे साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है।
एनएसडीसी और डब्ल्यूआरआई इंडिया ऐसे पाठ्यक्रम लेकर आएंगे जो युवाओं को हरित नौकरियों के लिए ज़रूरी कौशल प्रदान कर स्व-रोज़गार में सक्षम बना सकें। यह पहल कौशल विकास के साथ वास्तविक दुनिया के अवसरों को जोड़कर स्थानीय अर्थव्यवस्था को समर्थन प्रदान करेगी।’