Home बिजनेस एनआरआई भारतीयों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बढ़ चढ़...

एनआरआई भारतीयों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बढ़ चढ़ कर लिया भाग

99 views
0
Google search engine

 जयपुर: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एनआरआई भारतीयों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। ये डेलिगेट हांगकांग, चीन , अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से विशेष रूप से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंचे। जिनमे सोहन गोयनका, राज कुमार  सबनानी, सुरेश पंसारी, आशा गोयनका, मंजू पंसारी, रमेश चंद्र शर्मा, राजेश शर्मा, सीमा शर्मा, पवन सराफ, मनमोहन गोयनका, प्रमिला गोयनका, लता अहीर, मनोज असवानी, संजय जलान, राजश्री जलान, संजय खेमानी, उषा खेमानी, दिलीप पीरामल, सत्येन दलाल, प्रशांत अग्रवाल शामिल थे।

 सोहन गोयनका ने कहा क़ि करोड़ो भारतीय बरसों से इस पावन दिन के लिए संघर्ष कर रहे थे, और हम सभी विदेशों में बसे भारतीय और भारतवासियों ने सभी संभव योगदान के द्वारा इस संघर्ष में शामिल रहे।  वर्ष 2017-2018 में हम सभी ने राष्ट्रपति महामहिम श्री राम नाथ जी कोविद एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व अमित शाह जी मुलाकात की और राम मंदिर निर्माण में यथा संभव योगदान दिया।  आज हम सभी बेहद हर्ष व श्रद्धा के साथ यहाँ जुटे हैं और बेहद प्रसन्न हैं कि राम मंदिर निर्माण के 500 वर्षों का संघर्ष आज ख़तम हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here