Home बिजनेस क्रॉम्‍प्‍टन के नये एमियो प्रो मिक्‍सर ग्राइंडर के साथ अब बेहतरीन परफॉर्मेंस...

क्रॉम्‍प्‍टन के नये एमियो प्रो मिक्‍सर ग्राइंडर के साथ अब बेहतरीन परफॉर्मेंस और सुविधाजनक ग्राइंडिंग का आनंद उठाईये

67 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/- कंज्‍यूमर ड्यूरैबल इंडस्‍ट्री में भारत की अग्रणी कंपनी क्रॉम्‍प्‍टन ग्रीव्‍स कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड ने एमियो प्रो मिक्‍सर ग्राइंडर लॉन्‍च करके अपने किचन अप्‍लायंस पोर्टफोलियो का विस्‍तार किया है। यह लॉन्‍च सीक्रेट ऑफ फाइन टेस्‍ट के लिये कंपनी की प्रतिबद्धता को दिखाता है। एमियो प्रो मिक्‍सर ग्राइंडर क्षमता एवं सुविधा का ध्‍यान रखते हुए डिजाइन किया गया है और हर किचन के लिये एक भरोसेमंद उपकरण है। इसे रोजाना खाना पकाते समय लगने वाली सबसे बढि़या ग्राइंडिंग की जरूरत को पूरा करने के लिये बनाया गया है। यह आपका समय एवं मेहनत दोनों ही बचाता है। अब व्‍यस्‍त शेड्यूल और वर्कलोड वाली जीवनशैली आम होती जा रही है। ऐसे में उन उत्‍पादों की मांग बढ़ रही है, जो कामों को आसान करें और समय की भी बचत कर सके। चाहे आप स्‍वादिष्‍ट मसाले बना रहे हों या मेहमानों के लिये तेजी से खाना बनाना चाहते हों, एमियो प्रो मिक्‍सर ग्राइंडर के साथ आप खाना बनाने के अनुभव को उम्‍दा कर सकते हैं।

750वाट टर्बो पावरफुल मोटर: एमियो प्रो मिक्‍सर ग्राइंडर को एक दमदार टर्बो पावरट्रोन मोटर के साथ तैयार किया गया है, जो शानदार 22000 आरपीएम पर अलग-अलग तरह की सामग्री को लगातार और सबसे बढि़या तरीके से ग्राइंड कर सकती है। क्रॉम्‍प्‍टन कंपनी मोटर पर 5 साल और प्रोडक्‍ट पर 2 साल की वारंटी देती है।
कंपनी के नये लॉन्‍च हुए प्रोडक्‍ट के बारे में क्रॉम्‍प्‍टन ग्रीव्‍स कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल्‍स लि. में स्‍मॉल डोमेस्टिक अप्‍लायंसेस के पीएल हेड केतन चौधरी ने कहा, ‘‘क्रॉम्‍प्‍टन में हम ऐसे उपकरणों से ‘सीक्रेट ऑफ फाइन टेस्‍ट’ देने के लिये प्रतिबद्ध हैं, जो प्रदर्शन एवं सुविधा के मामले में जोरदार हों। नये लॉन्‍च हुए एमियो प्रो मिक्‍सर ग्राइंडर के साथ हमारा मकसद अपने उपभोक्‍ताओं के लिये रोजाना के कुकिंग अनुभव को बेहतर बनाना है। इससे समय बचता है, तरह-तरह की सामग्रियों की बेहतरीन ग्राइंडिंग होती है और रसोईघर में खाना बनाने की तैयारी में भी आसानी होती है।’’

एमियो प्रो 4जार की कीमत 7100 रूपये और एमियो प्रो 3जार की कीमत 6600 रूपये है। यह क्रॉम्‍प्‍टन की सभी अधिकृत रिटेल दुकानों और अग्रणी ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म्‍स पर उपलब्‍ध है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here