Home एजुकेशन एनआईयूने 2024 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष सफलता अर्जित...

एनआईयूने 2024 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष सफलता अर्जित की

82 views
0
Google search engine

ग्रेटर नोएडा, दिव्यराष्ट्र/– नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ( एनआईयू) ने अपनी 2024 की प्रमुख उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया है कि। यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की चयन प्रक्रिया, आईबीएम के साथ नए कोर्स और सर्टिफिकेशन, सोनी के साथ छात्र प्रशिक्षण के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू), और वैश्विक पहुंच से शिक्षा जगत में अपनी खास पहचान बनाई है।

डीन ऑफ एकेडमिक्स डॉ. तान्या सिंह*
डॉ. तान्या सिंह, डीन ऑफ एकेडमिक्स ने छात्रों और फैकल्टी को उनकी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स का चयन गणतंत्र दिवस कैंप 2025 के लिए हुआ है। इसके साथ ही, पत्रकारिता और जनसंचार स्कूल ने सोनी के साथ एमओयू साइन किया है, जिसके तहत छात्रों को प्रोफेशनल फोटोग्राफी और प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।

 

*गणतंत्र दिवस कैंप 2025 में चयन*
यूनिवर्सिटी के तीन एनसीसी कैडेट्स – गौतम कृष्णा, निखिल भाटी, और सरन बहादुर को प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस कैंप 2025 के लिए चुना गया है। यह चयन छात्रों के अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति को प्रोत्साहित करने में यूनिवर्सिटी के प्रयासों का प्रमाण है।

सोनी के साथ रणनीतिक साझेदारी
एनआईयू के पत्रकारिता और जनसंचार स्कूल ने सोनी के साथएमओ यूरपर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी छात्रों को इंडस्ट्री से जुड़े अनुभव, प्रैक्टिकल नॉलेज और मीडिया के क्षेत्र में नई तकनीकों की जानकारी प्रदान करेगी।

3. इंजीनियरिंग छात्रों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम
इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी स्कूल ने 20 घंटे का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। यह कोर्स छात्रों को तकनीकी कौशल और प्रैक्टिकल ज्ञान से लैस करेगा, जिससे वे इंजीनियरिंग क्षेत्र की चुनौतियों का सामना कर सकें।

4. वैश्विक एक्सपोजर के लिए स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम
बिज़नेस मैनेजमेंट स्कूल ने मलेशिया में 2025 से स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करने की योजना बनाई है। यह प्रोग्राम छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोजर, सांस्कृतिक समझ और वैश्विक नौकरी बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगा।

सम्मेलन में उपस्थित गणमान्य
इस मौके पर डीन ऑफ एकेडमिक्स डॉ. तान्या सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. मुकेश पराशर, डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर और डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स लेफ्टिनेंट प्रतीमा पांडेय, बिज़नेस मैनेजमेंट स्कूल के डीन डॉ. एस. के. वर्मा, पत्रकारिता और जनसंचार स्कूल की डीन डॉ. आरफा राजपूत, और इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी स्कूल के डीन डॉ. विमल बिभु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन फेलिसिटेशन हेड डॉ. सारिका ने किया और उन्होंने सभी छात्रों, फैकल्टी और साझेदारों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के ये कदम छात्रों को एक उज्ज्वल भविष्य और सफलता की ओर प्रेरित करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here