
दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: निसान ने अफ्रीका, पश्चिम एशिया, भारत, यूरोप एवं ओशियानिया (एएमआईईओ) क्षेत्र में सीनियर मैनेजमेंट में बड़े बदलाव की घोषणा की है। यह बदलाव री:निसान के ट्रांसफॉर्मेशन प्लान (Re:Nissan transformation plan) को मजबूती देने और परिचालन दक्षता, स्पीड एवं कस्टमर फोकस को बेहतर करने के उद्देश्य से किया गया है।
1 जनवरी, 2026 से प्रभावी थियरी सबाग की बढ़ी हुई जिम्मेदारियों में निसान इंडिया को भी शामिल किया गया है। उन्हें डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट और पश्चिम एशिया, केएसए, सीआईएस एंड इंडिया – निसान एंड इनफिनिटी का प्रेसिडेंट बनाया गया है। यह स्थापित बाजारों में लीडरशिप कॉन्टिन्यूटी को कायम रखने के साथ ही एएमआईईओ क्षेत्र के भीतर रणनीतिक प्राथमिकता के तौर पर भारत में गवर्नेंस, एक्जीक्यूशन एवं ग्रोथ मूमेंटम पर निसान के फोकस को दिखाता है।
2026 में निसान की महत्वाकांक्षाओं में भारत की केंद्रीय भूमिका है, क्योंकि ब्रांड यहां अपनी रिसर्जेंस को गति दे रही है। इसी गति को बनाए रखते हुए निसान इंडिया अगले 14 से 16 महीनों में ग्रेवाइट, टेक्टॉन और 7-सीटर सी-एसयूवी समेत तीन नए मॉडल पेश करेगी। साथ ही देशभर में 250 टचपॉइंट्स के साथ अपने बढ़ते डीलर नेटवर्क के माध्यम से कंपनी ग्राहकों तक अपनी पहुंच भी बढ़ा रही है।
इस घोषणा को लेकर निसान एएमआईईओ चेयरपर्सन मेसिमिलियानो मेसिना ने कहा, ‘री:निसान प्लान ट्रांसफॉर्मेशन और कस्टमर सेंट्रिसिटी से जुड़ा है। स्थानीय नेतृत्व को सशक्त करते हुए हम एक ऐसा ज्यादा दृढ़ संस्थान बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जो मार्केट डायनामिक्स पर तेजी से रेस्पॉन्ड करे और प्रतिस्पर्धी एवं आकर्षक प्रोडक्ट्स डिलीवर करे। मुझे विश्वास है कि इन बदलावों से हमारा प्रदर्शन मजबूत होगा और 2026 में हमारी प्रगति में तेजी आएगी। मैं इस नई भूमिका में सफलता के लिए थियरी को शुभकामनाएं देता हूं।’
डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट और मिडल ईस्ट, केएसए, सीआईएस एंड इंडिया – निसान एंड इनफिनिटी के प्रेसिडेंट थियरी सबाग ने कहा, ‘निसान के लिए इस महत्वपूर्ण समय में अपनी भूमिका में विस्तार से मैं सम्मानित अनुभव कर रहा हूं। पश्चिम एशिया और भारत डायनामिक, तेजी से विकास करता हुआ और लगातार बदलता हुआ बाजार है, जहां आगे अवसरों की भरमार है। मैं हमारी मजबूत बुनियाद पर अपनी प्रतिभाशाली टीम और इस क्षेत्र में अपने पार्टनर्स के साथ काम करने, विकास को गति देने और ग्राहकों के लिए सार्थक मूल्य सृजित करने के लिए उत्सुक हूं।’
इस नियुक्ति के लिए थियरी का स्वागत करते हुए निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘यह भारत में निसान के लिए महत्वपूर्ण पल है, क्योंकि हम विकास के नए चरण में कदम रख रहे हैं। थियरी के शामिल होने से आगे के सफर को लेकर हमारा आत्मविश्वास मजबूत होगा। उनका अनुभव और नेतृत्व बाजार में हमारी मौजूदगी को मजबूती देने और ग्राहकों को बेहतर मूल्य देने में अहम भूमिका निभाएगा। यह नियुक्ति हमारे नेतृत्व को मजबूती देगी, क्योंकि हम प्रोडक्ट्स, ग्राहकों और सतत विकास पर स्पष्ट फोकस के साथ ट्रांसफॉर्मेशन से एक्जीक्यूशन की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।’
इन बदलावों से तेज गति और सटीक तरीके से इनोवेटिव प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज देने की निसान की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी। इससे एएमआईईओ में विविध मार्केट्स में ग्राहकों की बदलती जरूरतों के अनुरूप ढलने में मदद मिलेगी।
निसान ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, चीफ ऑफ कॉमर्शियल ऑपरेशंस, निसान एएमआईईओ लियोन डॉर्सर्स की विदाई का भी एलान किया है। 1992 में निसान यूरोप एम्सटर्डम में ट्रेनी के रूप में जुड़ने वाले डॉर्सर्स ने 2021 में एएमआईईओ सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग एंड सेल्स के रूप में जिम्मेदारी संभालने से पहले फ्रांस, स्पेन, बेल्जियम, अमेरिका और जापान में कंपनी में कई नेतृत्व की भूमिकाएं संभाली थीं।
2025 में एएमआईईओ क्षेत्र में शानदार प्रोडक्ट लॉन्च सीरीज के बाद निसान ने ज्यादा नए प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी के साथ एक और मजबूत वर्ष में कदम रख दिया है। इसमें 2026 की शुरुआत में भारत में ग्रेवाइट और टेक्टॉन की लॉन्चिंग शामिल है।




