Home बिजनेस निकॉन इंडिया ने Z6III कैमरा लॉन्च किया

निकॉन इंडिया ने Z6III कैमरा लॉन्च किया

156 views
0
Google search engine

निकॉन कॉरपोरेशन की शत प्रतिशत सहायिका कंपनी, निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज भारत में अपने बहुप्रतीक्षित कैमरा Z6III को लॉन्च किया। निकॉन इंडिया वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की कला को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार किए गए अपने फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। Z9 और Z8 मॉडल्स से RAW और N-log वीडियोज एवं EXPEED 7 प्रोसेसर जैसे फीचर्स को शामिल करते हुए यह नया कैमरा बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा। Z6III को दुनिया के पहले पार्शियली-स्टैक्ड सीएमओएस सेंसर1 और सुपीरियर ऑटो फोकस क्षमता के साथ विकसित किया गया है, जिससे यह कैमरा अद्वितीय परफॉर्मेंस और आउटपरफॉर्म के लिए तैयार है।

इस अवसर पर निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सज्जन कुमार ने कहा, ‘हम Z6III को लॉन्च करते हुए रोमांचित अनुभव कर रहे हैं। यह हाई-परफॉर्मेंस फुल फ्रेम मिड सेगमेंट कैमरा है, जिसमें लोकप्रिय Z8 और Z9 मॉडल्स की खूबियों की विरासत को आगे बढ़ाया गया है। अपने शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ Z6III प्रोफेशनल्स एवं उत्साही लोगों के लिए वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार है। इस कॉम्पैक्ट साइज प्रोफेशनल कैमरा में दुनिया का पहला पार्शियली स्टैक्ड सेंसर1 लगाया गया है, जो इसे इमेजिंग टेक्नोलॉजी की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन में शुमार करता है। इसके अतिरिक्त, हमने इसमें 5.7 मिलियन के बेहतरीन रिजॉल्यूशन के साथ इंडस्ट्री का पहला ब्राइटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक व्यू फाइंडर (ईवीएफ) भी पेश किया है। इस कैमरा से 6K/60p, फुल एचडी 240P तक का वीडियो रिजॉल्यूशन मिलता है, साथ ही N-Log और N-RAW सपोर्ट मिलता है, जिससे हाई-क्वालिटी वीडियो प्रोडक्शन सुनिश्चित होता है। अपने सटीक ऑटोफोकस और बेहद तेज 120 एफपीएस प्री-रिलीज कैप्चर के साथ फ्लीटिंग मूमेंट्स को भी फ्रीज करने की क्षमता तथा 20 एफपीएस के कॉन्टीन्यूअस शूटिंग रेट के साथ क्रिएटर कम्युनिटी के लिए निकॉन Z6III एक इंटीग्रल टूल बनकर सामने आएगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here