Home बिजनेस निभव ने जयपुर में अडवान्स्ड सीरीज़ 4 होम लिफ्ट्स लॉन्च किया

निभव ने जयपुर में अडवान्स्ड सीरीज़ 4 होम लिफ्ट्स लॉन्च किया

113 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत के सबसे बड़े होम एलीवेटर ब्राण्ड निभव लिफ्ट्स ने घर के भीतर मोबिलिटी के गुणवत्तापूर्ण समाधान उपलब्ध कराने के लिए जयपुर में आधुनिक निभव सीरीज़ 4 होम लिफ्ट्स का लॉन्च किया। नई लॉन्च की गई होम लिफ्ट्स आधुनिक फीचर्स जैसे एआई-इनेबल्ड केबिन डिस्प्ले तथा सटीक नेविगेशन एवं आरामदायक लैंडिंग के लिए इन्ट्युटिव एलओपी डिस्प्ले एलआईडीएआर 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ जयपुर में घर के मालिकों को लक्ज़री एवं आरामदायक अनुभव प्रदान करेंगी। ये फीचर्स इन्हें होम एलीवेटर सेगमेन्ट में खास बनाते हैं। एक्सक्लुज़िव एडीशन मिडनाईट ब्लैक एडीशन में उपलब्ध ये लिफ्ट्स किसी भी एयर-ड्रिवन लिफ्ट में सबसे बड़ा केबिन स्पेस देती है। निभव सीरीज़ 4 लिफ्ट्स को एम्बिएन्ट लाइटिंग, न्यूज़ीलैण्ड वूल कारपेट, स्टारलाईट सीलिंग, लैदर फिनिश इंटीरियर के साथ बेहद स्टाइलिश रूप में डिज़ाइन किया गया है। ब्राण्ड के जयपुर एक्सपीरिएंस सेंटर में श्री पंकज ओझा, एडिशनल कमिशनर, खाद्य सुरक्षा महानिदेशक के नेतृत्व में इस नए प्रोडक्ट का अनावरण हुआ। इस अवसर पर निभव होम लिफ्ट्स के वरिष्ठ प्रबन्धन के सदस्य भी मौजूद रहे।

जयपुर में नए प्रोडक्ट के लॉन्च के अवसर पर श्री विमल बाबू, सीईओ एवं संस्थापक- निभव लिफ्ट्स ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हम अपने नए इनोवेशन-निभव सीरीज़ 4 होम लिफ्ट्स को जयपुर के मार्केट में उतार रहे हैं। आज के दौर में हर व्यक्ति अपने घर में लक्ज़री और आरामदायक अनुभव पाना चाहता है। हमारी सीरीज़ 4 होम लिफ्ट्स बेजोड़ लक्ज़री और सुविधा के साथ आपकी जीवनशैली के अनुभव को पूरी तरह से बदल देंगी। इस प्रोडक्ट में हमने खासतौर पर दो चीज़ों पर विशेष रूप से ध्यान दिया है- टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन, जो किसी भी घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे। हमारे ब्राण्ड को सुरक्षा और टिकाउपन के लिए जाना जाता है, निभव सीरीज़ 4 के साथ हमने उपभोक्ताओं को बेजोड़ गुणवत्ता प्रदान करने की दिशा में नए मानक स्थापित किए हैं। हमें विश्वास है कि घर के मालिक हमारी सीरीज़ 4 लिफ्ट्स को खूब पसंद करेंगे।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here