जयपुर ,दिव्यराष्ट्र: /नारायणा हॉस्पिटत, जयपुर की न्यूरो सर्जरी टीम ने ब्रेन ट्यूमर के एक अनूठे केस को ठीक करने में सफलता प्राप्त की है। इसे अवेक ब्रेन सर्जरी के नाम से जाना जाता है। हॉस्पिटल ने बिकानेर के 35 वर्षीय मरीज की सफलतापूर्वक मस्तिष्क ट्यूमर सर्जरी करवाई। मरीज जिन्होंने 2018 में पहले मस्तिष्क ट्यूमर की सर्जरी करवाई थी, उनको हाल ही में बाएं सामने के हिस्से में मस्तिष्क ट्यूमर का पता चला। यह हिस्सा बोलने और भाषा प्रक्रिया से संबंधित मस्तिष्क का महत्वपूर्ण क्षेत्र है। मरीज के ग्लायोमा रोग का निदान बायोप्सी द्वारा हुआ। ऐसे में नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर के सीनियर कंसलटेंट न्यूरोसर्जन डॉ. के.के. बंसल ने बताया कि यह सर्जरी विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि ट्यूमर मस्तिष्क के उस हिस्से में था जो बोलने की क्षमता को नियंत्रित करता है। सर्जरी के दौरान यह सुनिश्चित करना आवश्यक था कि इस क्षेत्र को कोई नुकसान न पहुंचे। इसलिए हमने मरीज को सर्जरी के दौरान जागते रखा। सर्जरी के दौरान मरीज से बातचीत की जाती रही और उसे अपने नाम के हस्ताक्षर करने जैसे कार्य करने के लिए कहा गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसकी बोलने और कार्यक्षमता पर कोई असर नहीं पड़े। जब तक मरीज बिना किसी समस्या के बोल पा रहा था और कार्य कर रहा था, हमें यकीन था कि सर्जरी सही दिशा में बढ़ रही थी। अगर उसकी बोलने की क्षमता में कोई बदलाव आता, तो हम तुरंत सुधारात्मक कदम उठाते।नारायणा हॉस्पिटल जयपुर के क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. प्रदीप कुमार गोयल ने कहा कि यह उपलब्धि दर्शाती है कि हम मरीजों के निरंतर देखभाल और रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम एवं उपचार को लेकर हम कितने सजग हैं। नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर ने इस सफलता के साथ चिकित्सा क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया है, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले इलाज के साथ-साथ मरीजों की देखभाल का विशेष ध्यान रखा जाता है।यह एक जटिल प्रक्रिया थी जिसने मस्तिष्क के एक हिस्से में बोलने की क्षमता को बचाए रखा। ऑपरेशन के दौरान मरीज बोल और लिख रहा था तब डॉक्टरों ने ट्यूमर निकाला।