Home न्यूज़ कृष्ण बलराम मंदिर में ‘नंदोत्सव की धूम’, हुई व्यास पूजा

कृष्ण बलराम मंदिर में ‘नंदोत्सव की धूम’, हुई व्यास पूजा

140 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में जन्माष्टमी के दूसरे दिन,मंगलवार को ‘नंदोत्सव’ मनाया गया।
श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भी नंदोत्सव बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया और साथ ही व्यास पूजा के अंतर्गत हरे कृष्ण आन्दोलन के संस्थापक आचार्य, कृष्ण कृपामूर्ति ए.सी.भक्तिवेदंत स्वामी प्रभुपाद की 128व़ी जयंती मनाई गई| श्रील प्रभुपाद ने पूरे विश्व में हरे कृष्ण मूवमेंट का प्रचार प्रसार किया और कई मंदिरों की स्थापना की|
श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के अध्यक्ष श्री अमितासना दास ने व्यास पूजा और नंदोत्सव के बारे में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि व्यास पूजा के दिन प्रभुपाद जी का विशेष अभिषेक हुआ , देश विदेश से जुड़े भक्तों ने उनके लिए श्रद्धांजलि पत्र लिखा की कैसे प्रभुपाद उनके जीवन में गुरु ज्ञान की रौशनी लेकर आये| इन सभी पत्रों को का संकलन किताबों के अलग अलग वाल्यूम के रूप दिया गया और हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर में राजस्थान के वाल्यूम का व्यास पूजा के दिन अनावरण किया गया | हज़ारों भक्त उनके लिए स्वयं भोग बनाकर लाये और उन्हें अर्पित किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here