अल्बर्ट हॉल पर गूंजा हैप्पी बर्थ डे जयपुर
– अल्बर्ट हॉल पर सजी राजस्थानी गीतों की महफिल, 150 कलाकारों ने प्रस्तुति दे कर बांधा समा
जयपुर। दिव्यराष्ट्र/जयपुर शहर के 297वें जन्मदिन पर सोमवार को हेरिटेज निगम की ओर से अल्बर्ट हॉल पर रंगारंग कार्यक्रम जयपुर लोकरंग उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने एंजॉय करते हुए जयपुर का बर्थ दे सेलिब्रेट किया। हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने बताया कि गुलाबी नगरी के 297 साल पूरे होने पर पिछले एक माह से अनवरत जयपुर समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को समारोह का समापन जयपुर लोकरंग उत्सव आयोजित कर किया गया। इस दौरान राजस्थानी लोक संस्कृति को साकार करते हुए 150 से ज्यादा राजस्थानी कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर शहरवासियों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में विधायक प्रत्याशी चंद्र मोहन बटवाड़ा, ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर, उप महापौर पुनीत कर्णावत सहित पार्षद और अधिकारी मौजूद रहे।
कालबेलिया नृत्य और थानू खा और शहरिया जनजाति का नृत्य की प्रस्तुति रही विशेष आकर्षण
हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण हसीजा ने बताया कि जयपुर स्थापना के अवसर पर हेरिटेज निगम की ओर से आयोजित जयपुर लोकरंग उत्सव में राजस्थानी कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुति दी। जिनमें चरी नृत्य, उमराव, शहरिया नृत्य, चंग धमाल, घूमर नृत्य, भवई डांस की प्रस्तुति दी गई। वहीं कालबेलिया नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो सपेरा के कालबेलिया नृत्य से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा सुपर स्टार गायक थानू खा ने राजस्थानी गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में भव्य आतिशबाजी भी की गई।