Home न्यूज़ मोदी सरकार ने भारत के पर्यटन क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा...

मोदी सरकार ने भारत के पर्यटन क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा दिया : शेखावत

228 views
0
Google search engine

उत्तर पूर्वी व पूर्वी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन में बोले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री

शिलांग, दिव्यराष्ट्र/ केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पर्यटन क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा दिया है। फलस्वरूप अब देशभर के टूरिज्म सेक्टर में एक नई चमक आई है। विकसित भारत के रोडमैप में टूरिज्म सेक्टर के स्थायी विकास को टॉप लेवल पर रखा गया है।

सोमवार को शेखावत ने मेघालय की राजधानी शिलांग में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित उत्तर पूर्वी व पूर्वी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता की। शेखावत ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटन सुविधाओं का नजारा बदला हुआ और पहले से बहुत बेहतर है। मोदी जी ने पूर्वोत्तर में विकास के हर पक्ष को उभारा है। उन्होंने केंद्र सरकार का विजन रखते हुए रायशुमारी की। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मेघालय में पर्यटन मंत्रालय की “स्वदेश दर्शन योजना” के अन्तर्गत “उमियाम (लेक व्यू)- यू लुम सोहपेटबनेंग-मावडियांगडियांग-ऑर्किड लेक रिज़ॉर्ट” का दौरा भी किया। उन्होंने बताया कि यह पूर्वोत्तर में स्वदेश दर्शन के तहत पहली परियोजना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here