
ब्यूटी पेजेन्ट इण्डस्ट्री के शीर्ष मंच फॉरएवर स्टार इंडिया पर विजेता पहनेंगे जीत का ताज3
जयपुर, दिव्यराष्ट्र:/ फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा मिस टीन इंडिया ग्रैन्ड फिनाले 19 से 21 दिसम्बर तक जयपुर स्थित जी स्टूडियो में आयोजित किया जाएगा। प्रसिद्ध फैशन कोरियोग्राफर शाय लोबो इस प्रतिष्ठित शो की कोरियोग्राफी और डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभालेंगे। शाय लोबो फैशन जगत का एक जाना-माना नाम हैं जिन्होंने शाहरुख खान, आलिया भट्ट और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है। फॉरएवर मिस टीन इंडिया सीजन 5 में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के फैशन डिजाइनर अपने कलेक्शन पेश करेंगे तथा मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट अपनी टीमों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इवेन्ट में एथनिक और कल्चरल परिधान में एक्सक्लूसिव राउंड भी होंगे। गौरतलब है की मिस टीन ब्यूटी पेजेन्ट के लिए के दुनियाभर से कन्टेस्टेन्ट ने टैलेन्ट राऊण्ड में भाग लिया तथा अनुभवी ज्यूरी द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ प्रतियोगियों का चुनाव किया गया। फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक राजेश अग्रवाल ने बताया की नामांकन से पहले नामांकित प्रोफाइल की एक यूनिक आईडी तैयार की जाती है। उस यूनिक आईडी को डिजीटल विशेषज्ञों द्वारा गूगल व अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेन्ट के साथ शीर्ष स्थान पर बनाये रखा जाता है जिससे प्रतियोगियों की पहचान ग्लोबल स्तर पर स्थाई रूप में बनी रहे। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित इस आयोजन को मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।



