दिव्यराष्ट्र, हैदराबाद: द्वारा ई-रजिस्ट्री ने माइक्रो लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (Micro LAP) नाम का नया उत्पाद शुरू किया है। यह एक बड़ा कदम है, जिसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों सहित कृषि क्षेत्र से जुड़े अन्य लोगों को सुरक्षित, संपत्ति-समर्थित कर्ज उपलब्ध कराना है।
माइक्रो एलएपी के जरिए किसान और कृषि से जुड़े लोग अपनी अचल संपत्तियों (जैसे जमीन या घर) के बदले कर्ज ले सकते हैं। इससे वे अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं, आय के नए सोर्स बना सकते हैं और जीवन को ज्यादा स्थिर बना सकते हैं।
इस लॉन्च के साथ ही द्वारा ई-रजिस्ट्री ने कुल 150 करोड़ रुपये के लोन डिस्बर्समेंट का महत्वपूर्ण आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने 5 राज्यों, 50 जिलों और 3,000 से अधिक गांवों में 250 से अधिक किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) के साथ मिलकर 33,000 से अधिक एग्री लोन दिए हैं।
द्वारा ई-रजिस्ट्री के को-फाउंडर और सीईओ सैयद तारिक आलम का कहना है कि माइक्रो एलएपी का लॉन्च हमारी क्रेडिट प्रोडक्ट का एक स्वाभाविक विस्तार है। हम ऐसे वित्तीय समाधान बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो जमीनी, बड़े पैमाने पर लागू होने योग्य और समावेशी हों। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि एग्री वैल्यू चेन (कृषि मूल्य श्रृंखला) के सदस्यों, खासकर छोटे और सीमांत किसानों को न केवल लोन मिले, बल्कि सही समय पर और सही शर्तों पर सही तरह का लोन मिले।