Home एंटरटेनमेंट मेघा चक्रवर्ती ने स्टार प्लस के रक्षाबंधन स्पेशल में शामिल होकर जताई...

मेघा चक्रवर्ती ने स्टार प्लस के रक्षाबंधन स्पेशल में शामिल होकर जताई खुशी, जानें क्या कहा

74 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र
इस बार स्टार प्लस ने रक्षाबंधन को अपने खास अंदाज़ में मनाया ‘स्टार परिवार बहन का ड्रामा, भाई का स्वैग’ के साथ! इस मजेदार और रंग-बिरंगे सेलिब्रेशन में ड्रामा, डांस और दोस्ती का पूरा तड़का देखने को मिला। इस खास मौके पर स्टार परिवार के सदस्य एक साथ जुटे और शुरू हुई झनक के लिए “परफेक्ट भाई” की तलाश।

नए शो ‘इशानी’ में लीड रोल निभा रहीं मेघा चक्रवर्ती ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, “मुझे स्टार परिवार से मिलवाया गया और सभी ने बहुत अच्छे से स्वागत किया। रक्षाबंधन के इस इवेंट में हम सब मिलकर झनक के लिए अच्छा भाई ढूंढ रहे थे। क्योंकि मैं झनक की मौसी हूं, तो मेरा भी यही मकसद था। सभी अपने भाई-बहन की कहानियां शेयर कर रहे थे, जो बहुत प्यारा लगा।”

मेघा ने आगे कहा, “सबसे मिलना बहुत अच्छा लगा। मैंने परफॉर्म नहीं किया, लेकिन सभी से बातचीत करके दिल खुश हो गया। अब मैं स्टार परिवार का हिस्सा बन गई हूं और मुझे बहुत खुशी है। उम्मीद है अगली बार फिर सब मिलेंगे और नई कहानियां लेकर आएंगे।”

स्टार प्लस हमेशा त्योहारों को परिवारों और दर्शकों को जोड़ने का जरिया बनाता है, और इस बार का रक्षाबंधन सेलिब्रेशन भी उतना ही खास रहा। अब देखना ये है कि आखिर कौन बनेगा झनक का भाई?

देखिए स्टार परिवार बहन का ड्रामा, भाई का स्वैग 9 अगस्त, शाम 7 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here