Home बिजनेस मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने हैदराबाद में विनिर्माण इकाई शुरू की

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने हैदराबाद में विनिर्माण इकाई शुरू की

47 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: दुनिया के पांचवें सबसे बड़े खुदरा आभूषण विक्रेता (ज्वेलरी रिटेलर) मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने हैदराबाद, तेलंगाना में अत्याधुनिक, पूरी तरह से एकीकृत (इंटीग्रेटेड) आभूषण विनिर्माण इकाई (ज्वेलरी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट) की शुरुआत की है. यह इकाई अपनी तरह की सबसे बड़ी है। मलाबार गोल्ड के 13 देशों में 400 से ज्यादा शोरूम हैं। रंगा रेड्डी जिले के महेश्वरम के जनरल पार्क में स्थित और 3.45 लाख वर्ग फुट में फैली, अपनी तरह की यह पहली एकीकृत विनिर्माण इकाई, भारत और जीसीसी देशों में समूह की 14 विनिर्माण इकाइयों में सबसे बड़ी है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री रेवंत रेड्डी ने जनरल पार्क इकाई का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया। मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एम. पी. अहमद, वाइस-चेयरमैन अब्दुल सलाम के.पी; मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर (इंडिया ऑपरेशंस) आशेर ओ; एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निषाद ए के और मलाबार ग्रुप के शीर्ष मैनेजमेंट के अन्य सदस्यों, तेलंगाना सरकार के अन्य गणमान्य लोगों एवं शुभचिंतकों की गरिमामयी उपस्थिति में इस इकाई की शुरुआत हुई। उत्पादन क्षमता बढ़ने से समूह को ‘मेक इन इंडिया, मार्केट टू द वर्ल्ड’ के अपने विजन के अनुरूप भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आक्रामक तरीके से अपने खुदरा कारोबार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इस इकाई की शुरुआत को लेकर मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एम पी अहमद ने कहा, “हैदराबाद में हमारी अत्याधुनिक आभूषण विनिर्माण इकाई, जो परंपरा, कला, आधुनिकता और परिशुद्धता का संयोजन करती है, आभूषण विनिर्माण में एक नए युग की शुरुआत है। यह इकाई हमारे ‘मेक इन इंडिया, मार्केट टू द वर्ल्ड’ दृष्टिकोण के अनुरूप वैश्विक बाजारों के लिए भारत में विश्वस्तरीय आभूषण तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता को पुष्ट करती है। यह भारत को उत्कृष्ट शिल्प कौशल (क्राफ्टमैनशिप) और डिजाइन उत्कृष्टता (एक्सीलेंस) के वैश्विक केंद्र (ग्लोबल हब) के रूप में स्थापित करने की दिशा में उठाया गया रणनीतिक कदम है। सोना हमेशा स्नेह और प्रेम का सबसे पवित्र प्रतीक रहेगा। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स में हम सिर्फ बेहतरीन सोने और हीरे के गहनों की पेशकश के जरिए इस विरासत का सम्मान करते हैं। इसके साथ ही हम लाइफटाइम मेंटेनेंस का विश्वसनीय ‘मलाबार प्रॉमिसेज’ और पारदर्शी बायबैक गारंटी प्रदान करते हैं- जो दिखाता है कि हम हर खरीद के साथ कितनी अधिक वैल्यू और प्रमाणिकता प्रदान करते हैं।”

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी (इंडिया ऑपरेशंस) आशेर ओ ने कहा, बुलियन की सोर्सिंग से लेकर, विनिर्माण (मैन्यूफैक्चरिंग), थोक और खुदरा बिक्री तक पूरे ज्वेलरी वैल्यू चेन में मजबूत उपस्थिति के साथ एक एकीकृत कारोबार होने की वजह से यह एकीकृत विनिर्माण इकाई भारत में उत्कृष्ट गहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हमारी क्षमताओं को बढ़ाती है, जो हमारे लिए सबसे बड़ा बाजार है। चूंकि चालू वित्त वर्ष के अंत तक हम अपनी मौजूदगी को बढ़ाकर 22 राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों तक ले जाने की तैयारी में हैं, ऐसे में हम असाधारण शिल्पकला, डिजाइन में बहुत अधिक विविधता और उत्कृष्ट गुणवत्ता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here