जयपुर, दिव्यराष्ट्र एसआरके मैक्स हॉस्पिटल के चिकित्सको ने एब्डॉमिनल पोलिपोसिस सिड्रोम की गंभीर समस्या से जूझ रहे मरीज की जटिल सर्जरी कर उसे समस्या से निजात दिलाने मे सफलता प्राप्त की है। दरअसल 19 वर्षीय युवक मलद्वार में समस्या, पेट दर्द, खाना अपच, जी मिचलाना, उल्टी जैसी समस्या से काफी समय से परेशान था। इसके बाद हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश शर्मा के निर्देशन मे गेस्ट्रो सर्जरी की टीम ने विभिन्न विभिन्न जांचों के बाद इलाज प्लान किया। डॉ. राकेश ने बताया कि मरीज की आंतो के अंदर गांठे बन गई थी, जो भविष्य में कैंसर का रूप धारण कर सकती थी। उन्होंने बताया कि छह घंटे तक चले मरीज के इलाज मे बड़ी आंत और मलद्वार पूरी तरह निकाला गया। इसके बाद गेस्ट्रो सर्जरी की टीम ने छोटी आंत बनाकर उसका संपर्क मलद्वार से किया गया। इसके बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। डॉ. राकेश ने बताया कि हॉस्पिटल में तमाम अत्याधुनिक तकनीकों से लबरेज संसाधन के साथ ही एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स की टीम है, ऐसे में विश्वस्तरीय इलाज यहां उपलब्ध है।