Home बिजनेस लॉरियाल इंडिया और सीआईआई की साझेदारी

लॉरियाल इंडिया और सीआईआई की साझेदारी

87 views
0
Google search engine

मुंबई में अत्याधुनिक ब्यूटी स्किलिंग सेंटर की स्थापना

मुंबई, दिव्यराष्ट्र: लॉरियाल इंडिया ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के साथ साझेदारी कर सीआईआई नॉर्थ मुंबई स्किल्स सेंटर में एक नया ब्यूटी स्किलिंग सेंटर स्थापित किया है। इस साझेदारी की शुरुआत लॉरियाल इंडिया के प्रबंध निदेशक असीम कौशिक और सीआईआई के कार्यकारी निदेशक एवं सीआईआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन स्किल्स के सीईओ सोगाता रॉय चौधरी ने की।

यह सहयोग महाराष्ट्र में लॉरियाल के स्किलिंग नेटवर्क को और मजबूत करेगा, जहां हेयरड्रेसिंग और मेकअप जैसे ब्यूटी प्रोफेशन में लॉरियाल द्वारा विकसित पाठ्यक्रम के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे रोजगार क्षमता और जीवन स्तर में सुधार होगा।

अब तक लॉरियाल ने 3.3 मिलियन से अधिक हेयरड्रेसर्स को प्रशिक्षित किया है और अपने सीएसआर कार्यक्रम ब्यूटी फॉर अ बेटर लाइफ ( बीएफबीएल ) के तहत भारत में 24,000 से अधिक वंचित महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया है। वर्षों से बीएफबीएल में 75% से अधिक प्लेसमेंट दर दर्ज की गई है, और प्रशिक्षण के बाद लाभार्थियों की घरेलू आय में औसतन 44% तक की वृद्धि हुई है

इस परिवर्तनकारी प्रभाव को और व्यापक बनाने के लिए, लॉरियाल इंडिया का लक्ष्य 2030 तक 1,00,000 महिलाओं तक पहुंचने का है और सीआईआई के साथ यह नई साझेदारी उस लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here