Home न्यूज़ लोकेश चंदेल किसान संघ के सह प्रान्त प्रचार प्रमुख बने

लोकेश चंदेल किसान संघ के सह प्रान्त प्रचार प्रमुख बने

56 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ भारतीय किसान संघ की जयपुर प्रान्त कार्यकारिणी की बैठक में डॉ. लोकेश कुमार चंदेल को सह प्रान्त प्रचार प्रमुख और दौसा जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। यह निर्णय संघ की आगामी रणनीतियों को मजबूत करने और किसानों मुद्दों पर प्रभावी रूप से मीडिया के सामने रखने के लिए लिया गया है। किसान संघ के प्रान्त अध्यक्ष कालूराम बांगडा, प्रांत महामंत्री डॉ सांवरमल सोलेट की उपस्थिति में घोषणा की गई..डॉ. लोकेश चंदेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और भारतीय किसान संघ से लंबे समय से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। संगठन में उनके अनुभव और सक्रिय योगदान को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डॉ. चंदेल का पारिवारिक पृष्ठभूमि भी राष्ट्रीय आंदोलनों से जुडी रही है। उनके दादाजी मूलचंद चंदेल, स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और देश की आजादी के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया था। पारिवारिक परंपरा और संगठनात्मक अनुभव के चलते डॉ. चंदेल ने किसानों की समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है। बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संगठन की आगामी योजनाओं पर चर्चा की और किसानों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाने की रूपरेखा तैयार की। डॉ. चंदेल ने कहा कि वह किसानों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से मीडिया के सामने उठाने और समाधान सुनिश्चित करने के लिए समर्पित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here